GST Raid In Kanpur: टैक्स चोरी के चलते कानपुर के प्रसिद्ध पान मसला कारोबारी के अलग अलग ठिकानों पर जीएसटी टीम ने छापेमारी की है. कानपुर के एसएनके मसला के मालिक के घर और फैक्ट्री में टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. टीम को लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी. कंपनी की ओर से कोई भी पुख्ता दस्तावेज न दिए जाने के बाद ये छापेमारी की गई है. पान मसाला कंपनी के मालिक नवीन कुरेले और उनके मैनेजर से डीजीजीआई के अधिकारियों ने पूछताछ की.
कानपुर के पनकी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बनी फैक्ट्री घर पर टीमों ने कार्रवाई की है, हालांकि बिना किसी सूचना के पहुंची टीम को कंपनी के मालिक के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम अलग अलग ठिकानों पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. वहीं सूत्रों की माने तो कंपनी के मुंबई स्थित ठिकानों पर भी चार टीमों ने छापेमारी की है. उत्तर प्रदेश समेत प्रदेश के बाहरी राज्यों में भी मसाले का कारोबार किया जा रहा था. वहीं टीम में कुछ अधिकारी लखनऊ और मुंबई के ठिकानों पर की गई छापेमारी में अलग अलग राज्यों के अधिकारी मौजूद थे. मीडिया की नजरों से बचकर ये कार्रवाई की गई है.
UP Politics: यूपी में होगी शराबबंदी? योगी के मंत्री बोले- 'पूरे प्रदेश में कराया जाएगा बंद'
टैक्स चोरी की शिकायत पर छापेमारी
बताया जा रहा है कि लंबे स्तर के टैक्स चोरी के मामले में ये छापेमारी की गई है, इस छापेमारी में लगभग 30 लोग शामिल थे. वहीं स्वरूप नगर स्थित आवास पर भी टीम के अधिकारी पहुंचे थे. लगभग 25 करोड़ की लागत से बने इस नए घर पर विभाग की नजर थी. लखनऊ, मुंबई और दिल्ली के आवास पर भी जांच की जा रही है. साल 2021 में भी इस कारोबारी के यहां छापेमारी की थी जिसमें करोड़ों के मानी ट्रांसफर का जिक्र सामने आया था. फिलहाल गोपनीय तरीके से ये छापेमारी की जा रही है. अभी शहर के बहुत से ऐसे ठिकाने हैं जहां अधिकारी हो सकते हैं. इस छापेमारी में शायद शहर के कोई ओर भी नामचीन नाम या चेहरे हो सकते हैं.