(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर श्रम शक्ति एक्सप्रेस में छापेमारी, कब्जे में करोड़ों का माल
UP News: अवैध तरीके से समान और माल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की सूचना पर जीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई कानपुर में की है. अधिकारियों ने ट्रेनों में कंटेनरों को जब्त कार्रवाई शुरू कर दी है.
Kanpur News: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आज जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने अचानक छापेमारी कर दी. छापेमारी के दौरान स्टेशन पर रुकी हुई श्रम शक्ति एक्सप्रेस (Shram Shakti Express) के सामान की जांच की. अधिकारियों को ट्रेन में बिना बिल और प्रॉपर डॉक्यूमेंट के माल आयात निर्यात किए जाने की सूचना मिली थी जिस पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एडिशनल ग्रेड 1 अधिकारी ने तमाम जीएसटी कर्मियों संग श्रम शक्ति ट्रेन में छापेमारी कर दी. घंटों चली छापेमारी और ट्रेन में मौजूद मिले सामान और माल को जीएसटी के अधिकारियों ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
दरअसल, इन ट्रेन में अमूमन दिल्ली से कानपुर से अन्य स्टेशनों पर माल लाया जाता था. जब्त माल की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है, जिसका न तो कोई बिल था ओर न ही कोई प्रॉपर डॉक्यूमेंट था. त्योहार आते ही बड़े मुनाफे के लिए व्यापारी बिना बिल के माल मांगा लेते हैं जिसमे उन्हें बड़ा मुनाफा भी मिलता है. एक साथ ट्रेन में माल एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाया जाता है.
कार्रवाई पर क्या बोले अधिकारी?
इस कार्रवाई को लेकर एडिशनल ग्रेड 1 अधिकारी शशांक शेखर मिश्रा ने बताया कि विभाग की ओर से ऐसी कार्रवाई की जा रही है. ये किसी त्योहार को लेकर नहीं बल्कि सूचना के आधार पर की जा रही है. कई दिनों से ट्रेन से माल लाने की जानकारी मिल रही थी जिसमे बिल के न होने ओर प्रोपर डॉक्यूमेंट न होने की सूचना थी. जिसके चलते कार्रवाई की गई. अभी भी माल की जांच की जा रही है. साथ ही संबंधित व्यापारियों को माल के बिल और कागजात के लिए बुलाया गया है जिसकी जांच के बाद माल को छोड़ा जाएगा.
हालांकि व्यापारियों को इस बात की पहले से ही शिकायत रही है कि जीएसटी विभाग त्योहार के समय ही कार्रवाई कर व्यापारियों को परेशान करता है. वहीं अधिकारियों ने इस कार्रवाई को रुटीन कार्रवाई बताया है. साथ ही ये भी कहा कि, किसी भी सूचना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. अधिकारियों ने कहा कि, अगर व्यापारी सही हैं तो उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जो गलत तरीके से माल मंगा रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: UP Bypolls: सीट शेयरिंग पर BJP आलाकमान से मिलना चाहते हैं संजय निषाद, बनेगी बात?