ABP Ganga Pravaah योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आगे बढ़ाया: गौरव भाटिया
पोस्टर वार को लेकर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने योगी सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई का समर्थन किया है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। भाजपा नेता गौरवा भाटिया ने विरोध-प्रदर्शन पर निशाना साधते हुये कहा कि संसद में कानून बनता है और इसका विरोध किया जाता है। उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा या शाहीन बाग से। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में गुंडे डरे हुये हैं, आम जनता सुरक्षित है। राज्य में कानून का राज है। ये उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव आया है। पोस्टर लगाने के मामले पर उन्होंने कहा कि दंगाइयों से वसूली पर कानून सही है। पिछली सरकारों को ये बनाना चाहिये था।
भाटिया ने कहा कि कार्रवाई को न्याय संगत बनाने के लिये हमने सुप्रीम कोर्ट की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। वहीं कांग्रेस नेता राजीव त्यागी ने कहा कि योगी सरकार में बेरोजगारी, विकास सभी की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि यूपी में बेरोजगारी 9.1 फीसदी है। त्यागी ने कहा कि महिलाओं से जुड़े अपराध देश में सबसे ज्यादा यूपी में होते हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा की हालत बदतर है। पूरे देश में यूपी निचली पायदान पर है।
किसानों की समस्याओं को लेकर गौरव भाटिया ने कहा कि जब योगी जी की सरकार आयी तो किसानों का 45 हजार करोड़ रुपये का भुगतान या फिर कर्जा माफ किया गया है। कांग्रेस पर पलटवार करते हुये कहा कि एमपी में कांग्रेस के नेता ज्योतिर्रादित्य सिंधिया ने इस्तीफा दे दिया। इसके पीछे कमलनाथ सरकार की किसानों की प्रति बेरुखी थी।