(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jalaun: नींबू की रखवाली के लिए बाग में चौकीदारों को किया गया तैनात, किसान कर रहे हैं पहरेदारी
Jalaun News: नींबू के भाव आसमान छू रहे हैं. ऐसे में जालौन में नींबू की रखवाली के लिए चौकीदारों को तैनात किया गया है. किसान (Farmer) भी अपने बागीचों की रखवाली कर रहे हैं.
Jalaun Lemon Guarding: अभी तक आपने सोने (Gold) के गहनों और रुपयों की सुरक्षा को लेकर तालाबंदी देखी होंगी. लेकिन जब से नींबू (Lemon) के दाम आसमान क्या छूने लगे किसानों ने अपनी बगिया में चौकीदारों की तैनाती कर दी हैं. इतना ही नहीं किसानों ने बांस और लकड़ी के सहारे पेड़ों की सुरक्षा के लिए चारों तरफ से तारबंदी भी कर दी है. नींबू को लेकर किसान (Farmers) सतर्क हैं कोई कोताही ना हो इसके लिए अपने बगीचों की रखवाली भी कर रहे हैं.
चोरी होने का डर
हर पीली चीज सोना नहीं होती है, लेकिन इन दिनों पीला नींबू किसी सोने से कम नहीं है. इन दिनों नींबू के भाव ऐसे चढ़े कि लोग अपने बागों में इसकी रखवाली कर रहे हैं. जाहिर है महंगाई के इस दौर में नींबू के चोरी होने का डर भी है. लिहाजा, जालौन में किसान इसकी दिन रात चौकीदारी करते नजर आ रहे हैं. ठेलों पर मारा-मारा फिरने वाला छोटा सा नींबू इन दिनों बेशकीमती हो गया है. देश में नींबू की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके चलते ज्यादातर शहरों में नींबू के भाव 300 रुपए प्रति किलोग्राम को पार कर गए हैं. ऐसे में यूपी के जालौन सहित कई जिलों में नींबू की चोरी के मामले सामने आने के बाद किसान लाठी-कुल्हाड़ी लिए बागों में पहरा दे रहे हैं.
की जा रही है पहरेदारी
जालौन के कोंच क्षेत्र के एक किसान हरस्वरूप कुशवाहा ने बताया कि रात में चोरों से बचाने के लिए नींबू की रक्षा करनी पड़ रही है. इसलिए बगिया में तालाबंदी कर रखी है ताकि कोई इन्हें चुराकर ना ले जा सके. इसके साथ ही पहरेदारी भी की जा रही है. ऐसा हो भी क्यों ना आखिरकार वर्तमान में नींबू की कीमत 250-300 प्रति किलो तक जो पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: