Umesh Pal murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों में से एक गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) की लास्ट लोकेशन कर्नाटक में मिली है. यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीम उसे दबोचने के लिए नासिक से कर्नाटक पहुंच गई है. यूपी एसटीएफ गुड्डू मुस्लिम की लगातार घेराबंदी करने में जुटी है. यह वही गुड्डू मुस्लिम है जिसकी तलाश यूपी पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में पिछले करीब डेढ़ महीने से है. जगह जगह छापेमारी किए जाने के बाद भी अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है. पहले कहा गया कि वह महाराष्ट्र भाग गया है. इसके बाद अब उसके पड़ोसी राज्य कर्नाटक में छुपे होने की खबर आई है. 


अशरफ ने लिया था नाम
शातिर और पेशेवर अपराधी गुड्डू बम बनाने में माहिर है. यही वजह है कि उसका नाम गुड्डू बमबाज पड़ गया है. उमेश पाल हत्याकांड में उसने ही कई बार बम फेंका था. वह अतीक गैंग का सदस्य रहा है और कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है. मौत से चंद सेकेंड पहले ही अशरफ ने उसका जिक्र किया था, लेकिन इससे पहले कि वह कुछ खुलासा कर पाता उसे गोली लग गई. अशरफ क्या बताना चाहता था इसका पता तो नहीं चल पाया, लेकिन गुड्डू की गिरफ्तारी के बाद कई और नाम सामने आने की उम्मीद है. 


बार बार बदल रहा लोकेशन
उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू और असद एक साथ फरार हुए थे. असद को एनकाउंटर में मारा जा चुका है. उसे झांसी में यूपी एसटीएफ ने मार गिराया था. वहीं अतीक अहमद और अशरफ की भी हत्या हो चुकी है. उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. बताया जा रहा है कि वह विदेश भागने की फिराक में है. वह अतीक अहमद का बहुत खास था. उसे बाइक पर बैठकर बम फेंकने में महारत हासिल है. वह इतना शातिर है कि उसे पकड़ना बहुत मुश्किल है.


Atiq Ahmed Murder Case: अतीक अहमद की हत्या के बाद इरफान सोलंकी की पत्नी को सता रहा डर, उठाया बड़ा कदम