Meerut News: मेरठ में 16 साल पहले हुए ट्रिपल मर्डर मामले में अदालत ने सजा सुना दी है. न्यायालय ने इस हत्याकांड के सभी 10 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 50 50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. सभी 10 दोषियों को कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया. इस हत्याकांड में फैसले को लेकर कचहरी में लोगों की भीड़ लगी थी.


गुदड़ी बाजार तिहरे हत्याकांड में 10 आरोपियों को 1 अगस्त को अपर जिला जज स्पेशल कोर्ट एंटी करप्शन पवन कुमार शुक्ला ने दोषी करार दे दिया था और सजा के लिए आज की तारीख मुकर्रर की थी. जज चार बजे डायस पर आये और आते ही उन्होंने आरोपियों को तलब किया. जिला जज बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर कोर्ट परिसर के बाहर जितनी भीड़ थी उतनी ही कोर्ट रूम में भी थी. मीट कारोबारी हाजी इजलाल और शीबा समेत जैसे ही 10 आरोपी कोर्ट के कटघरे में लाये गये. उसके कुछ सेकेंड के बाद न्यायालय ने अपना फैसला सुना दिया. 


10 आरोपियों को सुनाई गई है सजा
न्यायालय ने मीट कारोबारी हाजी इजलाल, गर्लफ्रेंड शीबा सिरोही, मेहराज, अफजाल, कल्लू उर्फ अब्दुल रहमान, रिजवान, बदरुद्दीन, वसीम, इजहार और मन्नू उर्फ देवेंद्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसी के साथ ही 50 50 हजार का अर्थदंड भी लगाया है. अपर जिला जज स्पेशल कोर्ट एंटी करप्शन पवन कुमार शुक्ला ने जैसे ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई, वैसे ही कुछ देर के लिए सन्नाटा सा पसर गया.


23 मई 2008 को हत्याओं से दहल गया था मेरठ
मामला 23 मई 2008 का था, जब पुनीत गिरी, सुनील ढाका और सुधीर उज्ज्वल की मेरठ के गुदड़ी बाजार में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. तीनों की गर्दन काटी गई थी और आंख भी निकाल ली गई थी. तीनों की हत्या के बाद शवों को ठिकाने लगाने के लिए बागपत को चुना गया था. यहां हिंडन किनारे तीनों के शव कार से बरामद किए गए थे. मामला काफी तूल पकड़ा था और इसकी गूंज लखनऊ और दिल्ली तक सुनाई दी थी. तीनों हत्यारों को मीट कारोबारी हाजी इजलाल ने अपने भाई और साथियों के साथ अंजाम दिया था. आरोप था कि शीबा सिरोही ने हाजी इजलाल को उकसाकर तीनों की हत्या कराई थी. 


छावनी में तब्दील रही कचहरी
मेरठ में गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर मामले में फैसले पर पूरे मेरठ की नजरें टिकी थी. इसको लेकर कचहरी परिसर में सुरक्षा का चक्रव्यूह रचा गया था. कई थानों की फोर्स और क्यू आर टी को भी लगाया गया था. कचहरी के अंदर ही नहीं बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. एलआईयू भी अलर्ट थी और पल पल की अपडेट अधिकारी ले रहे थे.


ये भी पढ़ें: Moradabad Crime News: अपहरण कर किशोरी के साथ दबंगो ने किया गैंगरेप, फिर वीडियो बनाकर वायरल, तीन गिरफ्तार