Guinness World Record: रोशनी ने जगमग नजर आई अयोध्या, 12 लाख दीये जलाने का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
Ayodhya Deepotsav: यूपी के पर्यटन विभाग और डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से अयोध्या में दीपोत्सव 2021 के दौरान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया है.
Ayodhya Deepotsava Guinness World Record: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में पांचवे दीपोत्सव (Deepotsav) की भव्यता देखते ही बन रही है. अयोध्या में 12 लाख दीये जलाए गए हैं. 12 लाख दीयों में राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्जवलित किए गए हैं. इस आयोजन को देखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की एक टीम भी अयोध्या पहुंची थी.
बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
दीपोत्सव के दौरान रिकॉर्ड भी बना है. उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग और डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से अयोध्या में दीपोत्सव 2021 के दौरान दीयों का सबसे बड़ा प्रदर्शन करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
UP's Department of Tourism and Dr Ram Manohar Lohia Avadh University jointly enter Guinness World Records for "largest display of oil lamps" during Deepotsava 2021 in Ayodhya pic.twitter.com/4ic0VRsqL5
— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2021
जगमग नजर आ रही है अयोध्या
अयोध्या में सरयू घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'आज हमने 9 लाख दीप राम की पैड़ी और 3 लाख दीप अयोध्या के मठ और मंदिरों में जगमगाए हैं. इससे भी बड़ी संख्या में दीप जगह-जगह जले हैं.'
Today we've lit up 9 lakh earthen lamps. I want to extend my greetings to everyone on this Deepotsav program: CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/88lgTzpDgU
— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2021
सरयू घाट पर दिखा खूबसूरत नजारा
सरयू घाट पर अद्भुत और बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. सीएम योगी ने कहा है कि अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है. भव्य राम मंदिर के निर्माण से यहां पर्यटन के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा. यूपी सरकार भारत सरकार की सहायता से इस दिशा में काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: