Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के एलान के बाद अब यूपी में भी सियासी पारा चढ़ने लाग है. वहीं दूसरी ओर मोरबी हादसे (Morbi Bridge Collapse) के बाद विपक्षी दल बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साध रहे हैं. लेकिन इसी बीच कलाकारों के गानों ने भी माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब बीजेपी पर तंज कसते हुए भोजपुरी (Bhojpuri) कलाकार नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने 'गुजरात में का बा' (Gujrat Me Ka Ba Song) गाना गाया है, जो काफी सुना जा रहा है. 


नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने के जरिए बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधे तौर पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने गाने के जरिए मोरबी हादसा होने के बाद भी पीएम मोदी की हुई जनसभा को लेकर तीखा तंज कसा है. उन्होंने गाने में प्रोपगेंडा को लेकर भी निशाना साधते हुए प्रश्न किया है, "गुजरात में का बा?" गाने के जरिए लोगों की मौत और उसके बाद हो रही राजनीति पर भी टिप्पणी की गई है. 



UP Politics: सतीश महाना के जवाब पर जयंत चौधरी का पलटवार, विक्रम सिंह सैनी के खिलाफ 'एक्शन' पर कसा तंज


पीएम मोदी की तैयारियों पर तंज
इसके अलावा भोजपुरी कलाकार ने भ्रष्टाचार और अस्पताल की वायरल हुई तस्वीरों पर भी तंज कसा है. वहीं हादसे के बीच पीएम मोदी के आने की हुई तैयारियों का भी जिक्र उन्होंने गाने में किया है. इस दौरान उन्होंने तैयारी में लगे हुए अधिकारियों को निशाने पर लिया है. इस दौरान गाने में पुल का काम करने वाली कंपनी पर भी तंज कसा गया है. 


हालांकि इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी अपने गानों के जरिए सुर्खियां बटोरी थीं. उस वक्त भी उन्होंने बीजेपी सरकार और सत्ता पक्ष के पांच साल के कामकाज पर जमकर तंज सका था. लेकिन इस बीच कलाकारों के गानों ने भी माहौल बनाने का काम किया था. उस समय 'यूपी में का बा' के जवाब में बीजेपी सांसद रवि किशन ने 'यूपी में सब बा' गाना गाया था.