Gujarat Assembly Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. राज्य में बीजेपी (BJP) ने रिकार्ड जीत दर्ज की है. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कुटियाना (Kutiyana) विधानसभा सीट पर प्रत्याशी कांधल जडेजा (Kandhal Jadeja) ने भी जीत दर्ज की है. गुजरात में सपा की जीत पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया आई है. 


अखिलेश यादव ने सपा उम्मीदवार की जीत पर ट्वीट कर लिखा, "गुजरात में पोरबंदर की कुटियाना सीट से जीते समाजवादी पार्टी के नव निर्वाचित विधायक कांधल जडेजा को बधाई और शुभकामनाएं. गुजरात में समाजवादी मूल्यों की राजनीति का पौधारोपण हो गया है."



वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत पर कहा, "गुजरात विधान सभा चुनाव में बीजेपी की विराट विजय आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी के विकास, सुरक्षा एवं सुशासन के प्रति जनता-जनार्दन के अपार स्नेह की अभिव्यक्ति है. इस प्रचण्ड विजय के लिए प्रधानमंत्री और गुजरात बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं व जनता-जनार्दन को हार्दिक बधाई."



UP Bypoll Result 2022: मैनपुरी, रामपुर और खतौली के चुनाव परिणामों पर किसने क्या दी प्रतिक्रिया? पढ़े यहां


डिप्टी सीएम ने बीजेपी की रिकॉर्ड जीत पर दी बधाई
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, "गुजरात प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 में भाजपा के प्रचंड व ऐतिहासिक जीत पर राष्ट्रीय व प्रदेशीय नेतृत्व सहित गुजरात बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की अनंत शुभकामनाएं."



उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "भाजपा की कार्य शैली व नीतियों तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय व प्रदेशीय नेतृत्व पर विश्वास करने के लिए प्रदेश की सभी विधानसभाओं की देवतुल्य जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं."


वहीं ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा, "गुजरात चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय की सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और सम्मानित मतदाताओं का कोटिश आभार. यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति जनविश्वास और विश्वसनीयता की है."