Bhupendra Patel in Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से वीआईपी का अयोध्या दौरा जारी है. आज शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में हाजिरी लगाई. उन्होंने भगवान के चरणों में शीश नवाकर सुख समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे. उन्होंने भी हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया. दोनों नेताओं ने पुरोहित के हाथों प्रसाद लिया. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल विशेष विमान से अयोध्या पहुंचे थे. हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का काफिला रामलला की तरफ निकल रवाना हो गया. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल रामलला के दर पर हाजिरी लगाएंगे. रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शाहनवाजपुर में है.


गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का अयोध्या दौरा


उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शाहनवाजपुर में गुजरात भवन के लिए जमीन आवंटित की गई है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आवंटित गुजरात भवन की आवंटित जमीन का निरीक्षण करेंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की बीजेपी नेताओं के साथ बैठक भी हो सकती है. बता दें कि कल शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए थे. अगले साल होने जा रहे रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अयोध्या में जोरशोर से चल रही है.






रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की हो रही तैयारी


22 जनवरी को भगवान रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को विश्व व्यापी स्वरूप देने में लगा हुआ है. कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भारत से प्रसिद्ध साधु-संतों के अलावा अलग-अलग देशों से विशिष्ट लोगों को भी भेजा जा रहा है. 


Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू में आ रही अड़चनें, जानें- अभी कितनी ड्रिलिंग बाकी