Gujrat Assembly Election Results: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का जलवा देखने को मिल रहा है. यूपी (UP) की तीनों सीटों पर हुए उपचुनाव (UP Bypoll) में सपा आगे चल रही है, मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri) पर जहां सपा उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) लगातार बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं वहीं खतौली (Khatauli) और रामपुर विधानसभा उपचुनाव (Rampur Bypoll) में भी सपा (SP) और रालोद (RLD) गठबंधन के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. इस बीच यूपी के साथ-साथ गुजरात (Gujarat) से भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं. गुजरात में भी सपा का खाता खुलता दिख रहा है. गुजरात की कुटियान विधानसभा सीट पर सपा ने बढ़त बना ली है.
गुजरात में भी खुल सकता है सपा का खाता
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए आज का दिन बेहद खास है. जहां एक तरफ यूपी उपचुनाव में तीनों सीटों पर सपा जीत की ओर बढ़ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर गुजरात से भी सपा के लिए अच्छी खबर आई है. गुजरात की एक विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की साइकिल ने दौड़ लगाना शुरू कर दिया है. यहां पोरबंदर की कुटियान विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी कांधल जडेजा (Kandhal Jadeja) आगे चल रहे हैं. कांधल जडेजा गुजरात की लेडी डॉन संतोकबेन जडेजा के बेटे हैं. जिस तरह से कांधल ने अपनी बढ़त बनाई हुई है उससे माना जा रहा है कि यहां पर सपा का खाता खुल सकता है.
गुजरात विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी एतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. सुबह 11 बजे तक आए रुझानों के मुताबिक गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 150 सीट, कांग्रेस 19, आम आदमी पार्टी 9 और अन्य 4 पर बढ़त बनाए हुए हैं. अगर यही रुझान नतीजों में परिवर्तित होते हैं तो ये बीजेपी की अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी. गुजरात में पिछले 27 सालों से बीजेपी का शासन है.