Morbi Cable Bridge Collapses: मोरबी हादसे पर सीएम योगी समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने जताया दुख, जानिए- किसने क्या दी प्रतिक्रिया
Morbi Cable Bridge Collapses: गुजरात स्थित मोरबी (Morbi) के माच्छू नदी पर केबल पुल टूटने से से 140 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद इस घटना पर सीएम योगी समेत कई लोगों की प्रतिक्रिया आ चुकी है.
![Morbi Cable Bridge Collapses: मोरबी हादसे पर सीएम योगी समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने जताया दुख, जानिए- किसने क्या दी प्रतिक्रिया Gujarat Morbi Cable Bridge collapses Reaction of CM Yogi Adityanath Keshav Prasad Maurya Mayawati Akhilesh Yadav Morbi Cable Bridge Collapses: मोरबी हादसे पर सीएम योगी समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने जताया दुख, जानिए- किसने क्या दी प्रतिक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/31/125b16df0a46f9a45789910d5c00dc861667184719147369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Morbi Cable Bridge Collapses: गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) शहर में रविवार की शाम माच्छू नदी पर बना केबल पुल टूटने से महिलाओं और बच्चों समेत 140 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों के अनुसार, यह पुल करीब एक सदी पुराना था, मरम्मत और नवीनीकरण कार्य के बाद हाल ही में इसे जनता के लिए खोला गया था. अधिकारियों ने कहा कि जनता के लिए चार दिन पहले ही फिर से खोले गए इस पुल पर लोगों की काफी भीड़ थी. उन्होंने बताया कि पुल शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया. जिसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से लेकर विपक्ष के तमाम नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए दुख जताया है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, "गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. प्रभु राम से प्रार्थना है कि सभी प्रभावितों की रक्षा करें. इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद व हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें."
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, "गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर केबल पुल टूटने से हुए हादसे का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."
विपक्षी नेताओं ने भी जताया दुख
वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा, "गुजरात के मोरबी में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से पुण्यात्माओं की शांति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं."
इसके अलावा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुए हादसे में हुई जनहानि की खबर अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना. ईश्वर से लापता लोगों की सुरक्षा एवं सलामती की प्रार्थना करते हैं."
वहीं विपक्षी नेताओं में बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा, "गुजरात में नदी पर बने केबुल पुल के आज शाम गिर जाने से भारी संख्या में लोगों के मरने व अनेकों के घायल होने की खबर अति-दुखद. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. सरकार इस दुर्घटना की तुरन्त सही से जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दे."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)