हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार महाकुंभ में अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कनीराम बापू सुरेंद्र नगर खालसा गुजरात की भजन संध्या कार्यक्रम में भक्तों ने करीब ढाई करोड़ की धन वर्षा कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
नोटों की बारिश
सभी भक्त गुजरात से आए थे और बड़े कारोबारी बताए जा रहे हैं. भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक कीर्तिदान गढ़वी भजन प्रस्तुत कर रहे थे. बताया जा रहा है कि, भजन संध्या में भक्तजन घंटों झूमते रहे और नोटों की बारिश करते रहे. इतने नोट बरसाए गए कि नोटों की गिनना भी मुश्किल है.
गढ़वी के कार्यक्रम में पहले भी होता रहा है
हालांकि यह कोई नई बात नहीं है कि, प्रसिद्ध गायक कीर्तिदान गढ़वी पर नोटों की वर्षा हो गई हो. उनके कार्यक्रमों में अक्सर ऐसा देखने को मिलता रहा है, लेकिन हरिद्वार में हो रहे महाकुंभ में यह आम बात नहीं है. संतों के अनुयायियों द्वारा भजन गायक पर की गई नोट वर्षा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. कीर्तिदान गढ़वी गुजरात के एक भजन गायक हैं, जोकि गुजरात में काफी पसंद किए जाते हैं. उनका एक मशहूर गाना 'जोगी आया' गुजरात में काफी पसंद किया जाता है.
ये भी पढ़ें.