Mughal History: यूपी बोर्ड से मुगल हिस्ट्री हटाने पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बड़ा बयान, जानिए- क्या है सच्चाई?
Mughal History in UP: माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा योगी सरकार सबको साथ लेकर चलती है, सरकार में कोई कार्य जाति, धर्म के आधार पर नहीं किया जाता है. सभी योजनाओं का एक समान लाभ मिलता है.
Mughal History Syllabus in UP: उत्तर प्रदेश में स्कूली छात्रों के सिलेबस से मुगल हिस्ट्री (Mughal History) हटाए जाने की खबरें पूरा दिन सुर्खियों में रही, जिसे लेकर कई तरह की राजनीतिक बयानबाजी भी देखने को मिली. लेकिन क्या वाकई में छात्रों को अब मुगल हिस्ट्री नहीं पढ़ाई जाएगी, क्या छात्रों के सिलेबस से मुगल दरबार को हटा दिया जाएगा, इन तमाम बयानबाजियों पर अब योगी (Yogi Adityanath) की मंत्री गुलाब देवी (Gulab Devi) का बयान सामने आया है. उन्होंने इस तमाम बातों को अफवाह करार दिया है.
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि यूपी बोर्ड की 12वीं की पढ़ाई में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मुगलों के इतिहास को खत्म करने की बात निराधार है. इस मामले पर बिना किसी तथ्य के कोई भ्रम न फैलाया जाए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि योगी सरकार सबको साथ लेकर चलती है, सरकार में कोई कार्य जाति, धर्म के आधार पर नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि लोगों को सभी योजनाओं का एक समान लाभ मिलता है.
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताई सच्चाई
गुलाब देवी ने साफ किया है कि NCERT राष्ट्रीय नीति का मुख्य अंग है. जो भी NCERT सेलेब्स में आएगा, उसी के हिसाब के यूपी में छात्रों की पढाई कराई जाएगी. हम लोग एनसीआरटी से बंधे हुए हैं. क्या पढ़ाया जाएगा और क्या नहीं पढ़ाया जाएगा ये एनसीईआरटी की ओर से ही तय किया जाएगा. यूपी में कोई अलग पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाया जाएगा.
आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि यूपी के स्कूलों में मुगलों के इतिहास के बारे में नहीं पढ़ाया जाएगा. शैक्षिक सत्र 2023-24 में 12वीं में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की किताब में से मुगल चैप्टर हटा दिया गया है, इसके अलावा 11वीं की किताब से इस्लाम का उदय, संस्कृतियों में टकराव, औद्योगिक क्रांति, समय की शुरुआत पाठ हटाए गए हैं. जिसके बाद विपक्षी दलों की ओर से भी सियासत देखने को मिली, सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा था कि मुगलों का इतिहास पूरी दुनिया में हैं इनके मिटाने से वो नहीं मिटेगा.