UP News: यूपी के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने शहीद गुलाब सिंह लोधी को दी श्रद्धांजलि, कही ये बात
Dharmpal Singh News: उन्नाव के निराला प्रेक्षागृह में बुधवार को अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी का बलिदान दिवस मनाया गया. बलिदान दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री धर्मपाल सिंह शामिल हुए.
Gulab Singh Lodhi Death Anniversary: उत्तर प्रदेश (UP) के उन्नाव (Unnao) में अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी का बलिदान दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. अमर शहीद के बलिदान दिवस स्मृति में शहर में दो किलोमीटर लंबी विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें भीड़ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बलिदान दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सरकार (UP Government) में मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) पहुंचे. मंत्री को आयोजकों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
उन्नाव शहर के निराला प्रेक्षागृह में अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी का बलिदान दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में बीजेपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह के अलावा बीजेपी नेता शशांक शेखर सिंह और उत्तमचंद लोधी के अलावा सुंदरलाल लोधी सहित कई दूसरे दलों के लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए. मंत्री धर्मपाल सिंह ने अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया.
क्या बोले मंत्री धर्मपाल सिंह?
इस मौके पर धर्मपाल सिंह ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. भारत माता की गुलामी को बर्दाश्त नहीं कर पाया. शहीद गुलाब सिंह लोधी ने हल छोड़कर अमीनाबाद पार्क में आजादी का तिरंगा झंडा लहराया. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने उन्नाव आया हू. मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आपको थोड़ा पीछे लेकर चलते हैं, जब देश के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे तो उन्होंने देश की हजारों एकड़ जमीन यह कहकर छोड़ दी की पहाड़ है, जंगल है, उपजाऊ नहीं है, किसी के काम की नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो उन जमीनों को छुड़ाने का काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी मंत्री धर्मपाल सिंह लगातार अलग-अलग मुद्दों को लेकर कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला बोल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Chandrayaan 3: अखिलेश यादव ने चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'चांद मुबारक, अब और भी...'