Banda News: महिला उत्पीड़न और उसके अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले संगठन गुलाबी गैंग (Gulabi Gang) की ड्रेस को लंदन के एक संग्रहालय ने अपने यहां रखने के लिए मांगा है. जिसके लिए संग्रहालय द्वारा गुलाबी गैंग की मुखिया संपत पाल से संपर्क कर संगठन की ड्रेस गुलाबी साड़ी और उनका डंडा जो संगठन की महिलाएं साथ लेकर चलती हैं प्रतीक के रूप में मांगा है. इसकी वजह से एक बार फिर से गुलाबी गैंग सुर्खियों में आ गया है.


गुलाबी गैंग संगठन की मुखिया संपत पाल हैं जिन्हें गुलाबी गैंग का कमांडर कहा जाता है. संपत पाल चित्रकूट जनपद के रौली गांव की रहने वाली हैं, लेकिन वर्तमान समय में वह बांदा जनपद के बदौसा कस्बे में रहती हैं. संपत पाल ने 2006 में कुछ महिलाओं को इकट्ठा कर महिला उत्पीड़न और उनके अधिकारों के की लड़ाई लड़ने के लिए एक संगठन तैयार किया और जिसका नाम उन्होंने 'गुलाबी गैंग' रखा और इस संगठन का ड्रेस कोड गुलाबी साड़ी रखी गई जिससे कि इस संगठन की महिलाओं को पहचानने में आसानी हो. इसके साथ ही गुलाबी गैंग की महिलाएं अपने साथ आत्मरक्षा के लिए एक डंडा भी रखती हैं. गुलाबी गैंग कमांडर संपत पाल खुद महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए डंडा चलाने का प्रशिक्षण भी देती हैं.


गुलाबी गैंग की शुरुआत संपत पाल ने की थी
संपत पाल ने गुलाबी गैंग की शुरुआत चित्रकूट से की थी, लेकिन धीरे-धीरे संगठन का दायरा बढ़ता गया और काफी संख्या में महिलाएं गुलाबी गैंग से जुड़ती गई और अब यह संगठन देश के लगभग हर प्रदेश तक ही नहीं बल्कि विदेशों तक में गुलाबी गैंग संगठन की सदस्य हैं. इस समय गुलाबी गैंग संगठन में 11 लाख से अधिक महिलाएं शामिल हैं जो अपने-अपने क्षेत्रों में महिलाओं के अधिकार और उनके हक की लड़ाई लड़ने का काम करती हैं. संपत पाल के प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2011 में अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द गार्जियन ने संपत पाल को विश्व की 100 प्रभावशाली प्रेरक महिलाओं की सूची में शामिल किया था. इसके अलावा कलर्स टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 6 में भी संपत पाल ने प्रतिभाग किया था.


UP Politics: यूपी निकाय चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, औरैया में इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी


संपत पाल ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई थी लेकिन यहां पर उनके भाग्य ने साथ नहीं दिया. संपत पाल 2012 और 2017 में कांग्रेस  के टिकट पर  चित्रकूट की मानिकपुर सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन 2022 में उनका टिकट कांग्रेस ने काट दिया तो संपत ने फिर भाजपा ज्वाइन कर ली. किसी न किसी कारण को लेकर संपत पाल हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब लंदन के प्रसिद्ध "The Design Museum" ने  गुलाबी गैंग संगठन के प्रतीक के रूप में संग्रहालय में रखने के लिए संपत पाल से गुलाबी गैंग की ड्रेस और डंडा मांगा है जिससे एक बार फिर से संपत पाल का "गुलाबी गैंग" सुर्खियों पर है.