Guldar In Bijnor: यूपी का बिजनौर ज़िला इन दिनों गुलदार के आतंक से बेहद खौफजदा है, गुलदार के हमले से दो दर्जन से ज़्यादा लोगो की जाने जा चुकी है. साथ ही गुलदार के हमले से लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो रहे है. वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद गुलदार ने खेत पर काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया. पिता को फसता देख किसान की दो बेटियां गुलदार से भिड़ गई काफी मशक्कत के बाद किसान की बेटियों ने अपने पिता को तो गुलदार के चंगुल से बचा लिया लेकिन कृषि यंत्र से बेटियों ने गुलदार को मार गिराया. हालांकि इस पूरे मामले की वन विभाग की गहनता से जाँच पड़ताल में जुट गया है.


बिजनौर के माननगर गाँव की जहाँ पर बीती शाम सुरेंद्र नाम का किसान अपने खेतों पर काम कर रहा था. इसी बीच घात लगाए गुलदार ने सुरेंद्र पर हमला कर दिया. सुरेंद्र की चीख-पुकार सुनकर सुरेंद्र की दो बहादुर बेटियां व बेटा अपने पिता को बचाने में गुलदार से जा भिड़े काफी देर तक गुलदार व मानव के बीच सँघर्ष चलता रहा. खेत पर रखे कृषि यंत्र के सहारे सुरेंद्र की बेटियों ने गुलदार के फावडा मारकर अपने पिता को बचाने की कोशिश की. इसी बीच गुलदार की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि घायल सुरेंद्र को मेरठ रेफर कर दिया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.


क्या बोलें वन विभाग के अधिकारी
वहीं इस पूरे मामले में वन विभाग के अफसर का कहना है कि गुलदार के बीच मानव सँघर्ष हुआ है, कई पहलुओं से जाँच पड़ताल की जा रही है. अपने बड़े अफसरों यानी पूरे मामले की लखनऊ स्तर तक रिपोर्ट भेजी जा रही है. भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे. इधर बहादुर बेटियों का कहना है कि हमे अपने पिता को बचाना था हमे जरा भी खौफ या डर नही लगा. हमारा मकसद था हमारे पिता बच जाए इसकी वजह से कृषि यंत्र के जरिए गुलदार को मारा गया जिसकी मौत हो गई है.


ये भी पढ़ें: 'CM योगी की भाषा अब संत की तरह नहीं...', आखिर सपा नेता ने क्यों दिया ये बयान