(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BIjnor News : गुलदार के खौफ से घरों में कैद हुए ग्रामीण, DFO ऑफिस पर भाकियू ने शुरू किया धरना प्रदर्शन
दो दर्जन से ज्यादा गांव में गुलदार का खौफ बना हुआ है. लोग घरों में बंद रहने के लिए मजबूर हैं. गुलदार को पकड़ने के लिए एक्सपर्ट की टीमों को बुलाया गया है.
BIjnor News : बिजनौर के रेहड़ इलाके में दो दर्जन से ज्यादा गांव में गुलदार का खतरा मंडरा रहा है. वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद गुलदार आए दिन लोगों पर हमला कर रहा है. उनकी जान ले रहा है और यही वजह है कि दर्जनों गांव के लोग दहशत में हैं. हालांकि, वन विभाग के अफसरों ने गुलदार को पकड़ने के लिए एक्सपर्ट टीम को बुलाकर रखा है. लेकिन गुलदार एक्सपर्ट टीम से कोसों दूर नजर आ रहा है. खेत खलियान से लेकर गली मोहल्लों में गुलदार के खौफ की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीण अपने घरों में कैद हो चले हैं.
वन विभाग को नहीं मिल रही गुलदार की लोकेशन
महज 10 दिनों में गुलदार ने अब तक 3 जान ले ली हैं. कईयों को गुलदार रोजाना घायल भी कर रहा है. हालांकि, वन विभाग ने कई जिलों की एक्सपर्ट टीम ने गांव में डेरा डाल रखा है. साथ ही गुलदार को तलाशने के लिए दिन-रात छान रही है. लेकिन गुलदार वन विभाग की टीम के हाथ नहीं लग रहा है. कई ट्रैप कैमरे से गुलदार की लोकेशन लेने की जद्दोजहद की जा रही है, लेकिन गुलदार की कोई लोकेशन नहीं मिल पा रही है. इधर आए दिन किसानों पर हमले करने से गुलदार बाज नहीं आ रहा है, गुलदार के खौफ के मारे ग्रामीण खेतों पर नहीं जा रहे हैं और बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं.
भारतीय किसान यूनियन ने शुरू किया धरना
वहीं, गुस्साए भारतीय किसान यूनियन ने डीएफओ दफ्तर में गुलदार से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. हालांकि, वन विभाग के अफसरों का साफ तौर से कहना है कि गुलदार का रेस्क्यू करने के लिए कई जिलों की एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया है. गूगल मैप के जरिए गुलदार की लोकेशन लेने की कोशिश की जा रही है. साथ ही वन विभाग के अफसरों ने माना कि 42 गाँव संवेदनशील हैं. 22 गाँव अति संवेदनशील के दायरे में हैं. पिछले तीन दिनों से वन विभाग के अफसर जंगलों में 15 कैमरा ट्रैप, 2 ड्रोन, 6 पिंजरे के जरिए गुलदार का रेस्क्यू करने की मुहिम में जुटे हुए हैं.
UP Nikay Chunav 2023: गोरखपुर में बरसे सीएम योगी, कहा- 'जो सीना तान चलते थे, वो माफिया जान की भीख...