Uttarakhand News: उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर 10 वर्ष का मासूम गुलदार का निवाला बन गया. मामला राजधानी देहरादून के गुर्जर बस्ती का है. कल शाम शौच के लिए बाहर गए रियासत को गुलदार उठाकर ले गया. गुर्जर परिवार ने बच्चे की काफी खोजबीन की. वन विभाग की भी टीम बच्चे की तलाश में जुट गई. खोजबीन के दौरान देर रात मालसी रेंज में मासूम का शव बरामद हुआ. शव मिलने पर गुर्जर परिवार में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि शरीर पर जंगली जानवर के हमले का निशान मिला है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जानवर ने बच्चे को निवाला बना लिया होगा. गुलदार के जबड़े में आए बच्चे की जान बचाने की कोशिश नाकाम हो गई. ताजा घटना के बाद ग्रामीण डरे हुए हैं.


एक बार फिर मासूम बना जंगली जानवर का शिकार


वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने की कवायद तेज कर दी है. आपको बता दें 2 दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं को रोकने का अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री की सख्त हिदायत के बावजूद वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है. राजधानी देहरादून में मानव वन्य जीव संघर्ष का तीसरा मामला है. डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


घटना के बाद जागा वन विभाग, लगाए जा रहे कैमरे


इलाके से सभी गुर्जर परिवारों को शिफ्ट कराया जा रहा है. अभी पुष्टि नहीं हुई है कि हमला गुलदार या तेंदुए ने किया था. इलाके में गश्ती बढ़ाने के साथ कैमरे लगाए जा रहे हैं. प्रदेश में तेजी से बढ़ती बाघों और लेपर्ड की संख्या इंसानों के लिए खतरे का सबब बनती जा रही है. राजधानी देहरादून में गुलदार के हमले ने एक बार फिर लोगों में खौफ पैदा कर दिया है. 


लखनऊ के अकबर नगर में अतिक्रमण रोधी अभियान, मय फोर्स अधिकारी मौजूद, हलचल बढ़ी, सपा ने उठाए सवाल