Gulzar Indian Sheikh: हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में हुई ट्रेन दुर्घटनाओं के बीच संगम नगरी प्रयागराज से एक ऐसा सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक यू ट्यूबर महज रील बनाने के शौक में ट्रेन की पटरियों पर ऐसे भारी सामान रखता है, जिसमें हमेशा तेज रफ्तार ट्रेन के पलटने का खतरा बना रहता है. ट्रेन आने से पहले वह पटरियों पर कभी पत्थर रखता है तो कभी साइकिल. कभी रसोई गैस का छोटा सिलेंडर रहता है तो कभी मिक्सी. कुल्हाड़ी - कील और छड़ जैसे सामान भी वह रेलवे ट्रैक पर रखकर उसके वीडियो बनाता हुआ नजर आता है.


वीएक ट्विटर अकाउंट पर इस यूट्यूबर के वीडियो अपलोड किए जाने के बाद प्रयागराज पुलिस हरकत में आई और उसने गुलजार शेख नाम के इस यू ट्यूबर को गिरफ्तार कर उसे रेलवे पुलिस को सौंप दिया. यूट्यूबर के खिलाफ आरपीएफ ने केस दर्ज के कार्रवाई शुरू कर दी है. यू ट्यूबर गुलजार शेख के वीडियो सामने आने पर इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुलजार को रेल जिहादी बताते हुए उसे पर ट्रेनों को पलटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. हालांकि हैरत की बात यह है कि गुलजार शेख पिछले कई सालों से रेलवे ट्रैक पर खतरनाक सामान रखकर ट्रेनों के गुजरने के वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर रहा था, लेकिन इससे पहले उसके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई. 


यूपी उपचुनाव पर सीएम योगी और जयंत चौधरी के बीच हुई क्या बात? रालोद चीफ बोले- कम समय था


प्रयागराज कमिश्नरेट प्रयागराज की गंगानगर जोन की नवाबगंज थाना पुलिस ने यूट्यूबर गुलजार शेख को बृहस्पतिवार की शाम को गिरफ्तार किया. उस पर आरोप है कि वह रेलवे ट्रैक पर विभिन्न वस्तुएं रखकर वीडियो बनाता था. जिसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करता था. यूट्यूबर के खिलाफ आरपीएफ की ओर से रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. डीसीपी गंगानगर जोन अभिषेक भारती के मुताबिक यूट्यूबर गुलजार शेख को नवाबगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्त को रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द कर दिया है. उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई आरपीएफ की ओर से की जा रही है. डीसीपी अभिषेक भारती के मुताबिक एक ट्वीट के माध्यम से पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आया था. ट्विटर आईडी @trainwalebhaiya के ट्वीट को लेकर यह कार्रवाई की गई है. 


रेलवे ट्रैक पर कभी गिट्टी, कभी साइकिल, कभी साबुन ...
गौरतलब है कि यूट्यूबर गुलजार शेख ट्रेन आने के पहले रेलवे ट्रैक पर कभी गिट्टी, कभी साइकिल, कभी साबुन और कभी मुर्गा रखकर वीडियो बनाता था. उसके ऐसा करने से जहां ट्रेन के डिरेल होने की आशंका थी, वहीं वीडियो देखकर अन्य लोग भी ऐसा करने के लिए प्रेरित हो सकते थे. इसके साथ ही रेलवे संपत्ति से छेड़छाड़ के गंभीर मामले को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है. गुलजार शेख के यूट्यूब चैनल का नाम गुलजार इंडियन हैकर है. उसके चैनल पर तकरीबन ढाई सौ वीडियो अपलोड हैं. इस चैनल के तकरीबन दो लाख पैंतीस हजार सब्सक्राइबर हैं. उसके चैनल के कुल व्यूज 137 मिलियन है. अपने ज्यादातर वीडियो में वह रेल पटरियों पर ऐसे सामान रखकर रील बनाता हुआ नजर आ रहा है, जिसके चलते ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका हमेशा बनी रहती है.


वह पिछले सात महीनों से इस तरह के खतरनाक वीडियो अपलोड कर रहा था. गुलजार के बारे में जानकारी मिली है कि वह प्रयागराज के लाल गोपालगंज इलाके का रहने वाला है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुलजार शेख को रेल जिहादी और राष्ट्र विरोधी बताते हुए कहा है कि उसके जैसे लोग ही रेल दुर्घटनाओ के जिम्मेदार हैं.