Guna Bus Accident: 'प्रभु राम घायलों को प्रदान करें स्वास्थ्य लाभ,' गुना बस हादसे पर CM योगी ने जताया शोक
Guna Bus Accident Update: गुना बस हादसे में 12 यात्रियों की जान चली गई और 14 झुलस गए. भीषण सड़क हादसे के बाद देश में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संवेदना प्रकट की है.
![Guna Bus Accident: 'प्रभु राम घायलों को प्रदान करें स्वास्थ्य लाभ,' गुना बस हादसे पर CM योगी ने जताया शोक Guna Bus Accident CM Yogi Adityanath expressed grief on 12 people death in MP Guna Bus Accident: 'प्रभु राम घायलों को प्रदान करें स्वास्थ्य लाभ,' गुना बस हादसे पर CM योगी ने जताया शोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/0ab8f13b7213b92714403df8b96828881703756409138211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Yogi Adityanath on Guna Bus Fire: मध्य प्रदेश के गुना में भीषण सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. बता दें कि बुधवार की रात डंपर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई. आग ने देखते-देखते पूरी बस को चपेट में ले लिया. हादसे में 12 लोगों की जलकर मौत हो गई. गुना बस हादसे ने देश भर में शोक की लहर फैला दी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को निर्धारित कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा.
गुना हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुना बस बादसे पर को हृदयविदारक बताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने बयान जारी किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों से संवेदना जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सड़क हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए शोक संदेश जारी किया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि परिजनों को हमेशा के लिए खोनेवाले सभी शोकाकुल जनों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट करता हूं. उन्होंने भगवान राम से कामना की कि दिवगंत आत्माओं को शांति और घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
मध्य प्रदेश के गुना में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 28, 2023
अपने परिजनों को हमेशा के लिए खोने वाले सभी शोकाकुल जनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं!
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
डंपर ट्रक से टकराने के बाद बस में लगी आग
मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की घोषणा की है. घायलों को भी 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुना के जिला प्रशासन को आदेश जारी किया है. गुना बस हादसे में 14 लोग झुलस गए हैं. आग में झुलसे लोगों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक भीषण हादसा रात करीब नौ बजे गुना-आरोन रोड पर हुआ. डंपर ट्रक यात्रियों को ले जा रही बस से टकरा गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डंपर ट्रक उल्टी दिशा से आ रहा था. डंपर ट्रक से टकराने के भीषण बस हादसा हो गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)