हमीरपुर, एबीपी गंगा। अयोध्या में राम मंदिर से जुड़ा फैसला आनेवाला है। इससे पहले पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। इस क्रम में पुलिस दंगे या किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये अभ्यास में जुटी है। हमीरपुर में पुलिसकर्मी इसी का अभ्यास कर रहे थे लेकिन इस दौरान पुरानी हो चुकी सरकारी रायफलों ने जवाब दे दिया। तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा बंदूकें फुस्स हो गई। इस दौरान पुलिस वाले जाम हुई बंदूकों को जमीन में ठोकते हुए नजर आए।


यूपी पुलिस के इस हाल पर तरस आता है। यही नहीं जरा सोचिये किसी भी आपात स्थिति में ये कैसे काम करेंगे या फिर कैसे रोकेंगे। गोलियां ना चलता देख कोई पेचकस से बंदूक में फंसी गोली निकालने लगा, तो कोई पुलिस वाला जमीन में बंदूक ठोक कर गोली निकालता नजर आया। यह तब हुआ जब पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।


मॉकड्रिल कर रही थी हमीरपुर पुलिस
जानकारी के मुताबिक अयोध्या के फैसले के मद्देनजर राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अभ्यास में जुटी है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को हमीरपुर जिले में पुलिस परेड ग्राउंड में मॉकड्रिल किया गया था। जिनमें दंगा नियंत्रण की रिहर्सल के दौरान पुलिस की बंदूकें नहीं चलीं।