Uttarakhand Landslide News: उत्तराखंड में मानसून के साथ आई बारिश ने आफत मचा रखी है. एक ओर जहां पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं कुछ जगहों पर भूस्खलन होने के कारण सड़कों पर मलबा जमा हो गया है. जिससे आम जनजीवन काफी त्रस्त हो गया है, वहीं आने-जाने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही जानकारी मिल रही है कि उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की ओर जाने वाली सड़क पर चट्टान का मलबा गिरने से रास्ता बंद हो गया है.
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में चौकी फाटा के अंतर्गत तरसाली के पास पहाड़ी से चट्टानें और मलबा सड़क पर गिर गया है. जिसके चलते केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला गुप्तकाशी-गौरीकुंड राजमार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है. बताया जा रहा है कि इसके चलते करीब 60 मीटर लंबी सड़क को नुकसान पहुंचा है. वहीं सड़क पर काफी बड़ी चट्टान गिरने से रास्ता बंद हो गया है.
चट्टान गिरने से यात्रियों को हो रही परेशानी
गुप्तकाशी-गौरीकुंड राजमार्ग पर हुए इस भूस्खलन की जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन की ओर से सड़क की मरम्मत के साथ ही मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. वहीं प्रशासन का कहना है कि सड़क पर मलबा गिरने के कारण जवाड़ी और तिलवाड़ा पुलिस चौकियों से यात्रियों को मार्ग बाधित होने की जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही यात्रियों को सुरक्षित जगह पर रुकने की सलाह भी दी गई है. जिससे की किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके.
मौसम विभाग का रेड अलर्ट
बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के कोटद्वार में भारी बारिश के कारण कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग और पौड़ी जिले में सिद्धबली से आमसौड़ तक कई जगहों पर भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा जमा हो गया था. जिसे साफ करने के लिए 6 जेसीबी मशीन को काम पर लगाया गया था. फिलहाल मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 10 से 14 अगस्त तक बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.