पंजाब: दर्दनाक हादसे से सहमा गुरदासपुर, पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, 19 की मौत, 27 घायल
गुरदासपुर के बटाला में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने के बाद जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 27 लोग घायल हैं।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। पंजाब के गुरदासपुर के बटाला में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने के बाद जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 27 लोग घायल हैं। आशंका जताई जा रही है कि अभी भी मलबे में कुछ लोग फंसे हुए हैं। धमाके की सूचना मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
Gurdaspur: Fire breaks out at a fire-crackers factory in Batala; fire tenders present at the spot. More details awaited. #Punjab pic.twitter.com/bp5P5Xq88y
— ANI (@ANI) September 4, 2019
हादसे के बाद राहत और बचाव का कार्य जारी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। गुरदासपुर के एसडीएम दीपक भाटिया ने पुष्टि की है कि 19 लोगों के शव अस्पताल में पहुंचे हैं। रेस्क्यू टीम मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है। कुछ लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं।
मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं। हदसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग की टीमें लगातार आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आसपास धुआं होने की वजह से बचाव कार्य में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
पंजाब के गुरदासपुर से सांसद अभिनेता सनी देओल ने घटना पर दुख जताया है। सनी देओल ने ट्वीट कर कहा कि, 'बटाला फैक्ट्री में धमाके की खबर सुनकर दुखी हूं। एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन बचाव अभियान के लिए पहुंच गए हैं।'
Saddened to hear about the news of blast in Batala factory.NDRF teams and local administration has been rushed for rescue operation.
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) September 4, 2019
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना के बाद शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, 'डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।'