नई दिल्ली, एबीपी गंगा। पंजाब के गुरदासपुर के बटाला में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने के बाद जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 27 लोग घायल हैं। आशंका जताई जा रही है कि अभी भी मलबे में कुछ लोग फंसे हुए हैं। धमाके की सूचना मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।





हादसे के बाद राहत और बचाव का कार्य जारी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। गुरदासपुर के एसडीएम दीपक भाटिया ने पुष्टि की है कि 19 लोगों के शव अस्पताल में पहुंचे हैं। रेस्क्यू टीम मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है। कुछ लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं।


मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं। हदसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग की टीमें लगातार आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आसपास धुआं होने की वजह से बचाव कार्य में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।



पंजाब के गुरदासपुर से सांसद अभिनेता सनी देओल ने घटना पर दुख जताया है। सनी देओल ने ट्वीट कर कहा कि, 'बटाला फैक्ट्री में धमाके की खबर सुनकर दुखी हूं। एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन बचाव अभियान के लिए पहुंच गए हैं।'





पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना के बाद शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, 'डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।'