(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रविदास जयंती पर सियासी हलचल: प्रियंका गांधी, अखिलेश के अलावा धर्मेंद्र प्रधान भी वाराणसी में जाएंगे मंदिर
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में रविदास जयंती के मौके पर सियासी हलचल देखने को मिल रही है. प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव के अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी वाराणसी में रविदास मंदिर जाएंगे.
वाराणसी: रविदास जयंती के मौके पर वाराणसी में बड़ी सियासी हलचल देखने को मिल रही है. यूपी में कांग्रेस खोई जमीन की तलाश में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, तो सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी दम लगाए हुए हैं. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहले से ही वाराणसी में मौजूद हैं.
एक्टिव नजर आ रही हैं प्रियंका 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक्टिव नजर आ रही हैं. प्रियंका कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देना नहीं चाहती हैं. चाहे बात किसान आंदोलन की हो या फिर प्रयागराज में निषाद समुदाय की मदद की. प्रियंका हमेशा आगे नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में वो आज वाराणसी पहुंच रही हैं, जहां संत रविदास की जयंती के मौके पर सीरगोवर्धन स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी.
वाराणसी में मौजूद हैं धर्मेंद्र प्रधान प्रियंका गांधी के अलावा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहले से ही वाराणसी में मौजूद हैं. शुक्रवार को उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, तो वहीं आज संत रविदास मंदिर पहुंचने वाले हैं.
अखिलेश यादव भी पहुंचे वाराणसी पूर्वांचल दौरे पर निकले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी वाराणसी पहुंच चुके हैं. वो भी आज संत रविदास की जयंती कार्यक्रम में शिरकतें करेंगे. सियासी दौरों से साफ है कि राज्य में विधानसभा चुनावों में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन उसकी आहट सुनाई देने लगी है.
ये भी पढ़ें: