आगरा में कुत्ता ढूंढने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम, शहर में पोस्टर चस्पा, तस्वीरें वायरल
Dog Missing Poster in Agra: ताजनगरी में एक पर्यटक दंपति का पशु प्रेम चर्चा का विषय बना हुआ है. गुरुग्राम से आगरा घूमने आए दंपति का एक डॉग गायब हो गया, जिसके बाद मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Agra News Today: आगरा में पालतू पशु प्रेम का एक अनोखा मामला सामने आया है. गुड़गांव से घूमने आए एक पर्यटक दंपति का पालतू फीमेल डॉग लापता हो गया, जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाश में हर संभव कोशिश शुरू कर दी. परेशान दंपति ने गुम हुए डॉग को ढूंढकर लाने वाले को इनाम देने का भी ऐलान किया है.
दंपति ने डॉग की गुमशुदगी को लेकर शहर में पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में डॉग की फोटो भी लगी है और साथ में उसे वापस लाने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है. दंपति गुरुग्राम से आगरा घूमने आए थे. इस दौरान वह अपने साथ डॉग का एक जोड़ा भी लेकर आए थे.
होटल से गायब हुआ डॉग
जानकारी के अनुसार, पर्यटक दंपति 1 नवंबर को आगरा पहुंचा और ताज व्यू होटल में स्टे किया था. अगले दिन फतेहपुर सीकरी घूमने के दौरान होटल से फोन आया कि उनकी एक फीमेल डॉग गायब हो गई है. इसके बाद वे तुरंत फतेहपुर सीकरी से आगरा लौटे और डॉग की खोजबीन में जुट गए.
डॉग मालिक ने जारी की वीडियो
बीते 3 नवंबर से लगातार तलाश के बावजूद डॉग का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पर्यटकों ने डॉग की तस्वीर के साथ गुमशुदगी के पोस्टर पूरे शहर में चस्पा किए हैं, जिसमें उसे वापस लाने वाले के लिए इनाम की घोषणा भी की गई है. डॉग के मालिक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने पूरी घटना का जिक्र किया है.
मालिक ने की पुलिस में शिकायत
इस मामले में डॉग मालिक ने पुलिस को भी सूचित किया है. इसके अलावा होटल प्रबंधन भी डॉग की खोज में पर्यटकों का साथ लगा हुआ है और हर संभव मदद कर रहा है. क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. अपने पालतू डॉग के प्रति इस अनोखे प्रेम के चलते दंपति की यह खोजबीन अब शहर में चर्चा का विषय बन गई है.
ये भी पढ़ें: UP RO ARO and PCS Pre Exam Date: आरओ-एआरओ और पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख घोषित, यहां पढ़ें पूरा डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

