Gurugram Namaz Controversy: नमाज की जगह पूजा होने पर भड़के ओवैसी, कहा- ये मुसलमानों के प्रति सीधी नफरत
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि शुक्रवार की नमाज का विरोध इस बात का सटीक उदाहरण है कि ये "प्रदर्शनकारी" कितने कट्टरपंथी हो गए हैं. यह मुसलमानों के प्रति सीधी नफरत है.
Gurugram Namaz Controversy: गुरुग्राम में पिछले कुछ समय से खुले में नमाज को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं कल सेक्टर 12 में उसी जगह गोवर्धन पूजा की गई, जहां जुमे की नमाज पढ़ी जाती थी. इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है. नमाज की जगह पूजा होने पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे मुसलमानों के प्रति सीधी नफरत बताया है.
'मुसलमानों के प्रति है सीधी नफरत'
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा कि गुरुग्राम में शुक्रवार की नमाज का विरोध इस बात का सटीक उदाहरण है कि ये "प्रदर्शनकारी" कितने कट्टरपंथी हो गए हैं. यह मुसलमानों के प्रति सीधी नफरत है. हफ्ते में एक बार 15-20 मिनट के लिए जुमे की नमाज़ अदा करना किसी को कैसे आहत कर रहा है.
नमाज की जगह हुई पूजा
बता दें कि शुक्रवार को सेक्टर-12 के उसी पार्क में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें जुमे की नमाज अदा की जाती थी. इस दौरान सभी जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनात रहा. इस पूजा में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी शामिल हुए. उन्होंने मांग की सड़कें धार्मिक गतिविधियों के लिए नहीं होती हैं.
शांतिपूर्वक हुई पूजा और नमाज
इससे पहले नमाज और पूजा को लेकर दोनों पक्षों के साथ पुलिस प्रशासन ने बैठक की. पूजा और नमाज के दौरान पुलिस भी काफी अलर्ट नजर आई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सबकुछ शांतिपूर्वक रहा. कहीं से भी किसी तरह की घटना सामने नहीं आई.
ये भी पढ़ें