नोएडा: राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव सोमवार को गौतमबुद्ध नगर के जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का जायजा लिया. यही नहीं. उन्होंने लोगों से बातचीत की और जाना कि, उनको किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं आ रही है. वैक्सीन लगवाने के दौरान, नरसिम्हा राव ने अस्पताल परिसर का भी जायजा लिया और वैक्सीनेशन रूम भी गए, जहां लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी.


राज्य सरकार की तारीफ की


सरकारी अस्पताल नोएडा की सुविधाओं को देखने के बाद GVL नरसिम्हा राव ने कहा कि यहां अच्छी सुविधाएं हैं और लोगों को 15 से 20 मिनट में ही वैक्सीन लगाई जा रही है. जीवीएल उत्तर प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं और आज गौतम बुध नगर डिस्ट्रिक्ट अस्पताल भी पहुंचे और उत्तर प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही कहा कि, कोविड-19 के समय में सरकार ने बेहतर काम किया है. लोगों तक वैक्सीन पहुंचाई जा रही है और जल्द से जल्द देश के सभी नागरिकों को वैक्सीन लग जाएगी.


ये भी पढ़ें


बागपत में पुलिस और सटोरियों में भिड़ंत, 40 सट्टेबाज गिरफ्तार, चार तमंचे व चाकू बरामद