CAA पर ज्ञानवापी मामले से जुड़े अंजुमन इंतजामिया मसाजिद का आया बयान, मुस्लिम समाज से कि यह खास अपील
UP News: केंद्र सरकार ने देशभर में नागरिकता संसोधन अधिनियम लागू कर दिया है, जिस पर ज्ञानवापी मामले के पक्षकार अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने मुसलमान से एक ख़ास अपील की है.
Varanasi News: सोमवार (11 मार्च 2024) की शाम से देश में CAA को लागू कर दिया गया है. हालांकि इसके बाद जहां भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इसे हिंदुस्तान का बेहद निर्णायक कदम बताया जा रहा है वहीं विपक्ष ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए इस कानून को चुनावी लाभ से जोड़कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. इसी बीच काशी ज्ञानवापी मामले के पक्षकार अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने पत्र जारी करके CAA मामले को लेकर मुसलमान से एक ख़ास अपील की है.
CAA मामले को लेकर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के जॉइंट सेक्रेटरी एम. एस. यासीन ने पत्र जारी करते हुए कहा कि 2024 चुनाव घोषणा से ठीक पहले और रमजान शुरू होने के एन वक्त पर CAA लागू करने की घोषणा के मायने को समझना होगा. हम मुसलमानों से अपील करते हैं कि इस समय थोड़ा सा भी विचलित ना हो. शांतिपूर्ण तरीके से सारे तमाशे को देखते रहे. यूट्यूब पर होने वाले बहस भाषण राजनीतिक बयान बाजी से ध्यान हटाकर अपने दैनिक कामकाज में व्यस्त रहें. जो लोग भी अशांति चाहते हैं उन्हें पूरी तरह से नाकाम कर दे.
केंद्र सरकार के फैसलों पर गंभीरता से कर रहे हैं विचार
CAA को लेकर एम. एस. यासीन ने कहा कि हम केंद्र सरकार के हर फैसले पर बेहद गंभीरता से विचार कर रहे हैं. उनके साथ हर कदम से कदम ताल मिलाकर चलने के लिए भी तैयार रहे. ऊपर वाले से दुआ मांगते हुए शांति बनाए रखें. कुछ लोग देश का माहौल खराब करना चाहते हैं, उनके मंसूबों को सफल न होने दे. हालांकि ज्ञानवापी का मामला लगातार सुर्खियों में है और ज्ञानवापी परिसर स्थित तहखाना मामले में आए आदेश के बाद अंजुमन इंतजामिया ने न्यायालय और प्रशासन की व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान भी खड़ा किए थे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: कांग्रेस ने CAA की टाइमिंग पर उठाए सवाल, बीजेपी सरकार से पूछ लिया ये सवाल