Gyanvapi Report: 'हिन्दुओं को मंदिर सौंप दें..', ज्ञानवापी में मंदिर के सबूत मिलने पर स्वामी चक्रपाणि की मुस्लिम पक्ष को सलाह
Gyanvapi Survey Report: स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि रिपोर्ट से साफ हो गया है कि वहां पर विशाल मंदिर था, इसलिए मुस्लिम पक्षकारों को ये हमें सौंप देना चाहिए.
![Gyanvapi Report: 'हिन्दुओं को मंदिर सौंप दें..', ज्ञानवापी में मंदिर के सबूत मिलने पर स्वामी चक्रपाणि की मुस्लिम पक्ष को सलाह Gyanvapi ASI Survey Report Swami Chakrapani Maharaj said Muslim should hand over temple to Hindus Gyanvapi Report: 'हिन्दुओं को मंदिर सौंप दें..', ज्ञानवापी में मंदिर के सबूत मिलने पर स्वामी चक्रपाणि की मुस्लिम पक्ष को सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/26/4e7d22ad95b445dbe63dbc6cb7e1f2a81706240647664275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gyanvapi ASI Survey Report: ज्ञानवापी परिसर की एएसआई रिपोर्ट सामने आने के बाद साफ हो गया है कि ये मस्जिद हिन्दू मंदिर पर बनाई गई है. सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद अब साधु संतों और हिन्दू संगठनों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है. हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने तो मुस्लिम पक्षकारों को सलाह दी है कि वो अब हिन्दुओं के मंदिर उन्हें सौंप दें और दुनिया में सदभावना की मिसाल पेश करें.
स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा, 'ज्ञानवापी मामले में जिस तरह से एएसआई की निर्णायक रिपोर्ट सामने आ गई है, उससे साफ़ हो गया है कि ज्ञानवापी का जो ढांचा है उससे पहले वहां पर विशाल हिंदू सनातन मंदिर था. ये स्पष्ट पहले ही हो चुका है कई साक्ष्यों के आधार पर कि वहां पर भगवान विश्वेश्वर महादेव का वो स्थान था, जिसे मुगलों ने तोड़ कर मस्जिद बनाई थी.
'हिन्दुओं को उनके मंदिर सौंप दें'
चक्रापाणि महाराज ने कहा, ज्ञानवापी के पीछे भी जिस प्रकार से वजूखाने में शिवलिंग मिला और अनेक साक्ष्य उसके प्रमाण हैं. इसी प्रकार से मथुरा में और देश में ऐसे हमारे तमाम सैकड़ों और हज़ारों मंदिर हैं, जिन पर मुगल काल में तोड़कर मस्जिद के रूप में कब्जा किया गया था. मेरी मुस्लिम पक्षकारों से अपील है कि वो इन जगहों पर अपना दावा छोड़कर हिन्दुओं को उनका अधिकार सौंप दें और देश दुनिया में एक मिसाल पेश करें. देश दुनिया में सद्भावना कायम करें और ये बताएं कि अगर मुगलों ने कोई गलत काम किया तो वर्तमान पीढ़ी उनका साथ नहीं देगी.
दरअसल गुरुवार को एएसआई की 839 पन्नों वाली सर्वेक्षण रिपोर्ट की प्रतियां अदालत द्वारा संबंधित पक्षों को उपलब्ध करा दी गईं थी, इस रिपोर्ट से स्पष्ट है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित मस्जिद 17वीं शताब्दी में औरंगजेब के शासनकाल के दौरान एक भव्य हिंदू मंदिर को ध्वस्त किए जाने के बाद उसके अवशेषों पर बनाई गई थी. हिन्दू पक्ष के वकील ने दावा किया कि सर्वे में दो तहखानों में हिंदू देवताओं की मूर्तियों के अवशेष पाए गए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)