Gyanvapi ASI Survey Report: ज्ञानवापी परिसर के एएसआई (ASI) की रिपोर्ट आज वाराणसी जिला कोर्ट (Varanasi Court) में पेश की जाएगी. इससे पहले ये रिपोर्ट 11 दिसंबर को दाखिल करनी थी लेकिन इस दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी की तबीयत बिगड़ने की वजह से एक हफ़्ते का समय देने की मांग की गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने 18 दिसंबर को एएसआई सर्वे की रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं. 

 

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन के मुताबिक 92 दिनों तक चले आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया का ज्ञानवापी परिसर में सर्वे चला था. इसके बाद जिला न्यायालय में उन्हें ASI की रिपोर्ट पेश करनी थी. इस दौरान आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया द्वारा चार बार वाराणसी जिला न्यायालय से अतिरिक्त अवधि की मांग की गई है और जिला अदालत ने उन्हें चार बार समय बढ़ाते हुए रिपोर्ट तैयार करने के लिए अतिरिक्त समय दिया हैं.

 

आज कोर्ट में पेश होगी सर्वे की रिपोर्ट

वाराणसी जिला न्यायालय में बीते 11 दिसंबर को ASI  को रिपोर्ट पेश करना निर्धारित था, लेकिन ASI  के एक सीनियर अधिकारी के अस्वस्थ होने की वजह से रिपोर्ट पेश नहीं हो सकी. इसके बाद जिला न्यायालय ने हर हाल में 18 दिसंबर तक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था. 92 दिनों तक चले आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के बाद ASI द्वारा चार बार वाराणसी जिला न्यायालय से रिपोर्ट तैयार करने के लिए अतिरिक्त अवधि की मांग की जा चुकी है. कोर्ट ने बार-बार अतिरिक्त समय मांगने के लिए एएसआई को फटकार भी लगाई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि आज कोर्ट में रिपोर्ट पेश हो जाएगी. 

 

वाराणसी कचहरी में चुनावी माहौल

दूसरी तरफ वाराणसी कचहरी में इन दिनों चुनावी माहौल का दौर भी देखा जा रहा है. सेंट्रल बार एसोसिएशन और बनारस बार एसोसिएशन का चुनाव होना है, जिसमें अधिवक्ता काफी जोश और उत्साह के साथ सम्मिलित हो रहे हैं. आज 18 दिसंबर को वाराणसी जिला न्यायालय में आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के रिपोर्ट पेश करने की तिथि निर्धारित है, इसको लेकर पूरे शहर के साथ-साथ देश की निगाह भी इस पर टिकी हुई है.