Gyanvapi Survey Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की रिपोर्ट आज यानी शुक्रवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कोर्ट में पेश नहीं की. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय और मांगा है.


वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में एएसआई 100 दिन से ज्यादा समय से सर्वे कर रही है. कल एएसआई के सर्वे का अंतिम दिन था. फिलहाल एएसआई की ओर से अभी तक रिपोर्ट तैयार नहीं की गई है, ऐसे में एएसआई की ओर से कोर्ट से रिपोर्ट तैयार करने के लिए 15 दिनों का समय मांगा गया है. जानकारी के अनुसार एएसआई ने अपने सर्वे के दौरान 250 से अधिक अवशेषों को सुरक्षित रखा है. 


एएसआई ने मांगा 15 दिन का समय


एएसआई ने कोर्ट में 15 दिन का अतिरिक्त समय दिए जाने के लिए एप्लीकेशन दी है. यह एप्लीकेशन कोर्ट में एएसआई की स्टैंडिंग काउंसिल की ओर से दी गई है. फिलहाल दोपहर ढाई बजे से इस मामले में सुनवाई होनी है. वाराणसी के जिला जज की कोर्ट में आज एएसआई को अपनी रिपोर्ट दाखिल करनी थी. पिछली सुनवाई के दौरान जिला जज की कोर्ट ने एएसआई की टीम को 15 दिनों का अतिरिक्त समय दिया था.


आज कोर्ट में पेश होनी थी एएसआई की सर्वे रिपोर्ट


बता दें कि एएसआई ने 21 जुलाई के आदेश के बाद 4 अगस्त से सर्वे का काम शुरू किया था. फिलहाल आज इस मामले की सुनवाई जिला जज कोर्ट में होनी है. वहीं एएसआई की ओर से रिपोर्ट तैयार करने के लिए 15 और अतिरिक्त दिनों का समय मांगा गया है. इससे पहले 2 नवंबर को हुई सुनवाई के दौरान एएसआई की टीम ने कोर्ट को सर्वे पूरा होने की जानकारी दी थी और रिपोर्ट तैयार करने के लिए 15 दिनों का समय मांगा था. ऐसे में कोर्ट ने एएसआई की टीम को आज 17 नवंबर तक सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था.


यह भी पढ़ेंः 
Lok Sabha Election 2024: अजय राय की अध्यक्षता में कांग्रेस की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा