Gyanvapi Masjid Survey Updates: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के बैरिकेड क्षेत्र का सर्वेक्षण सोमवार यानी आज से शुरू हो गया, जबकि मस्जिद प्रबंधन समिति ने वाराणसी जिला न्यायाधीश की अदालत द्वारा इस कार्य की अनुमति देने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.


यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ दिन पहले ही वाराणसी अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद के सील किए गए हिस्से को छोड़कर, ज्ञानवापी मस्जिद के बैरिकेड वाले क्षेत्र का एएसआई द्वारा व्यापक सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मस्जिद पहले से मौजूद हिंदू मंदिर के ऊपर बनाई गई थी या नहीं.


यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स-


हिंदू पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि आज ज्ञानवापी सर्वे होगा जो हम लोग के लिए अच्छा है. सर्वे सुबह 7 बजे शुरू होगा और कब तक चलेगा ये कह नहीं सकते.


Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी सर्वे मामले में हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल, राखी सिंह ने की ये अपील


ASI द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण पर काशी क्षेत्र DCP राम सेवक गौतम ने कहा कि  किसी भी प्रकार के दो पहिए और चार पहिए वाहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाई गई है. वहां पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है और साथ ही बैरिकेडिंग भी की गई है ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो. सभी श्रद्धालु अच्छी तरह से पूजन-दर्शन कर रहे हैं. सभी मंदिरों में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की गई है.


ज्ञानवापी मस्जिद मामले में याचिकाकर्ता सोहन लाल आर्य ने कहा कि "यह हमारे लिए हिंदू समुदाय और करोड़ों हिंदुओं के लिए एक बहुत ही गौरवशाली क्षण है...सर्वेक्षण ही इस ज्ञानवापी मुद्दे का एकमात्र संभावित समाधान है"


ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा- "सर्वेक्षण पूरी तरह से किया जाएगा. सर्वेक्षण अभी शुरू हुआ है, एएसआई बता सकता है कि रिपोर्ट कब पेश की जाएगी. सर्वेक्षण के लिए एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) से 30 लोगों की एक टीम यहां आई है." चतुर्वेदी ने कहा "हमें यकीन है कि पूरा परिसर मंदिर का ही है...सर्वेक्षण का परिणाम हमारे अनुकूल होगा."


जिला मजिस्ट्रेट ने की बैठक
वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन ने हिंदू पक्ष की तरफ से सुभाष नंदन चतुर्वेदी, सुधीर त्रिपाठी और प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति के संयुक्त सचिव एस.एम. यासीन और उनके वकील के साथ एक बैठक की.


अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन देखती है. जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.


वाराणसी की अदालत ने अपने आदेश में एएसआई से 4 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी है, जब मामले पर अगली सुनवाई होगी. उधर, विश्व वैदिक सनातन संघ के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ने बताया कि वादी राखी सिंह की ओर से अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी एएसआई सर्वे में मौजूद रहेंगे.


काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इससे पहले, चार हिंदू महिलाओं के आवेदन को स्वीकार करते हुए, जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश ने शुक्रवार को एएसआई को काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में, उस भूखंड का डेटिंग, उत्खनन और ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) तकनीकों का उपयोग करके सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया, जहां मस्जिद है.