Gyanvapi Case: वाराणसी जिला कोर्ट के ज्ञानवापी परिसर स्थित तहखाना में पूजा पाठ की अनुमति देने के बाद मुस्लिम पक्ष नाराज है. अब अंजुमन इंतजामिया मस्जिद की तरफ से भी बड़ा ऐलान किया गया हैं. संगठन की तरफ से जारी एक पत्र के अनुसार मुस्लिम पक्ष ने इस आदेश को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है, और कहा है कि यह पूरी तरह से भ्रम फैलाने वाले दावे हैं जिस पर घोर आपत्ति जाहिर की है. इसलिए कल होने वाली जुमे की नमाज के दिन मुस्लिम समाज के लोग अपना कारोबार बंद रहेंगे और मस्जिद में दुआ करेंगे .


ज्ञानवापी तहखाने मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष लगातार दावा कर रहा है कि वहां 1993 से पहले पूजा पाठ करने के कोई सबूत नहीं है.और इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.




'जुमे की नमाज के दिन कारोबार बंद करने का ऐलान '
अंजुमन इंतजामिया मस्जिद की तरफ से जारी एक पत्र में लिखा गया है कि - ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने  में पूजा पाठ की अनुमति देने से मुसलमान में नाराजगी है, इसको देखते हुए जुमे के दिन बंदी का ऐलान किया गया है. इस फैसले के विरोध में जुमे के दिन मुसलमान शांतिपूर्ण रूप से अपना कारोबार बंद रखेंगे और जुमे की नमाज से लेकर असर की नमाज तक दुआखानी करेंगे. मुस्लिम समाज को इस भ्रम फैलाने वाले दावे पर कड़ी आपत्ति है.


 'वहां कोई पूजा पाठ नहीं हुई'
ज्ञानवापी के तहखाने मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष लगातार दावा कर रहा है कि केवल मौखिक रूप से ऐसा कह दिया गया कि वहां 1993 से पूर्व पूजा पाठ होता था जबकि ऐसा कोई भी सबूत नहीं है. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद की तरफ से जारी पत्र में शहर में अमन शांति बनाए रखने की भी अपील की गई है.साथ ही मस्जिद में दुआखानी करने के लिए  कहा गया है. तहखाने को लेकर वाराणसी जिला न्यायालय के इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष द्वारा हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी गई है.


ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी का व्यासजी का तहखाना... क्या है इसका इतिहास, क्यों मुलायम सिंह यादव सरकार ने बंद करा दी थी यहां पूजा