Gyanvapi में वजूखाने के ASI सर्वे कराने की मांग पर आज HC में सुनवाई, हिन्दू पक्ष ने दी याचिका
Gyanvapi ASI Survey: याचिकाकर्ता ने कहा है कि विवादित परिसर में शिवलिंग को छोड़कर वजूखाने खाने के बाकी हिस्से का भी सर्वेक्षण कराया जाए, ताकि विवादित परिसर का रिलिजियस कैरेक्टर निर्धारित हो सके.
Gyanvapi ASI Survey: वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजूखाने का सर्वेक्षण आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) से कराए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. आज कोर्ट में एएसआई की रिपोर्ट दाखिल की जा सकती है. याचिका में वजूखाने के सर्वेक्षण को विवादित परिसर का रिलिजियस कैरेक्टर निर्धारित करने के लिए बेहद जरूरी बताया गया है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में इस मामले पर आज दोपहर दो बजे सुनवाई होगी. ये याचिका राखी सिंह की ओर से दाखिल की गई है. जिसमें ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजूखाने के एएसआई सर्वेक्षण की मांग की गई है. जिस तरह पहले ज्ञानवापी के पूरे परिसर का सर्वे किया गया था. याचिकाकर्ता ने वजूखाने के सर्वेक्षण को विवादित परिसर का रिलिजियस कैरेक्टर निर्धारित करने के लिए बेहद जरूरी बताया गया है.
शिवलिंग छोड़कर बाकी हिस्से के सर्वेक्षण की मांग
याचिका में कहा गया है कि शिवलिंग को छोड़कर वजूखाने खाने के बाकी हिस्से का भी सर्वेक्षण कराया जाना चाहिए. इसके लिए ये दलील दी गई है कि हाईकोर्ट ने पिछले साल शिवलिंग की कार्बन डेटिंग का आदेश दिया था. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी. उस याचिका में शिवलिंग का सर्वेक्षण कराए जाने की मांग की गई थी. जबकि राखी सिंह की इस याचिका में शिवलिंग को छोड़कर वजूखाने के बाकी हिस्से का सर्वेक्षण कराए जाने की मांग की गई है.
बता दें वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का दो साल पर कथित शिवलिंग मिलने की बात सामने आई थी, जिसके बाद परिसर में स्थित वजूखाने को सील कर दिया गया था. हिन्दू पक्ष इसके शिवलिंग होने का दावा करता है जबकि मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा बता रहा है. वजूखाने को सील कर दिए जाने के बाद बीत साल 2023 इस हिस्से को छोड़कर बाकी पूरे परिसर का सर्वे किया गया था. जिसमें हिन्दू प्रतीक चिन्ह मिलने और देवी देवताओं की मूर्तियां मिलने की बात सामने आई थी.
कुंदरकी सीट पर ओवैसी की AIMIM ने उतारा प्रत्याशी, इस चेहरे पर लगाया दांव, बढ़ेगी सपा की मुश्किल