Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मामले में शुक्रवार को सुनवाई होने वाली है. शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर फैसला कल आ सकता है. शिवलिंग की कार्बन डेटिंग होनी है. मामले में जिला जज एके विश्वेश फैसला सुना सकते हैं. कार्बन डेटिंग को लेकर हिन्दू पक्ष में दो धड़े हो गए हैं. वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले के हिंदू पक्षकारों में टूट के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. हिंदू पक्षकार इस मामले को लेकर एक-दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.


ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्षकारों में से एक जितेन सिंह बिसेन ने बयान जारी करके बाकी हिंदू पक्षकारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बनारस ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में वादी लक्ष्मी देवी के पति डॉक्टर सोहन लाल आर्य पर मुस्लिम समुदाय के हाथों बिकने का आरोप लगाया है. 


जितेन सिंह ने आरोप लगाया कि मुसलमानों के कहने पर ही उन्होंने ज्ञानवापी में स्थित भगवान आदि विश्वेश्वर स्वयंभू ज्योतिर्लिंग की कार्बन डेटिंग के लिए न्यायालय में मांग की है. क्योंकि मुस्लिम पक्ष चाहता है कि किसी प्रकार भी वह पवित्र शिवलिंग खंडित हो जाए और उसकी पवित्रता भंग हो जाए और डॉक्टर सोहनलाल आर्य उनके इस काम में पूरा सहयोग दे रहे हैं.


शुक्रवार को आ सकता है फैसला


गौरतलब है कि ज्ञानवापी स्थित श्रृंगार गौरी मामले में 29 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई हुई थी. ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता विष्णु जैन ने कहा कि हिंदू पक्ष ने मांग की कि एएसआई शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच करें. हिंदू पक्ष ने अर्घा और उसके आसपास के क्षेत्र की कार्बन डेटिंग की भी मांग की है. कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब शुक्रवार को इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.


इसे भी पढ़ें:


Mulayam Singh Yadav Health: साथ दिखे शिवपाल-अखिलेश, मुलायम सिंह यादव का हाल जानने पहुंचे थे अस्पताल


UP Politics: रावण के 10 सिर को लेकर सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, 'आदिपुरुष' फिल्म विवाद को बताया गलत