Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी विवाद पर आचार्य सतेंद्र दास बोलें- 'हिंदुओं को सौंप दें मुसलमान, मंदिर पर बनाई गई थी तो...'
UP News: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने ज्ञानवापी विवाद पर कहा कि मुसलमान ज्ञानवापी परिसर को हिंदूओ को सौंप दें. इस प्रकार से भाईचारा कायम रहेगा.
Gyanvapi Case News: विश्व हिंदू परिषद (VHP) अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने शनिवार को दावा किया कि एएसआई की रिपोर्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण उस स्थान पर एक ‘‘भव्य मंदिर’’ को ध्वस्त करने के बाद किया गया था. साथ ही मांग थी कि ढांचे को हिंदू मंदिर घोषित किया जाए और समुदाय को सौंप दिया जाए. अलोक कुमार के इस पर अब श्रीराम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास की प्रतिक्रिया सामने आई है.
आचार्य सत्येन्द्र दास का कहना है कि मुस्लिम की शरीयत के मुताबिक किसी का मकान तोड़कर, किसी मंदिर को तोड़कर या किसी प्रकार से जबरदस्ती मस्जिद बनी है तो मुसलमान उस मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ सकते. सतेंद्र दास ने अपने बयान में कहा कि जब यह साबित हो गया है कि यह मस्जिद एक मंदिर पर बनाई गई थी तो मुसलमानों को चाहिये कि वह ज्ञानवापी मस्जिद को या उसके पूरे अधिकार को हिंदूओं को सौंप दें और इस प्रकार से भाईचारा कायम रहेगा.
उनके शरीयत के अनुसार के नहीं है कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाने पर तो ऐसी स्थिति में जो अलोक कुमार ने कहा है कि इस सुझाव को मानकर इस मुसलमानों को स्वयं संज्ञान लेना चाहिये. इसे तुंरत हिंदू पक्ष को वापस कर दें. इससे हिंदू मंदिर बनाएंगे और अपने देवता की पूजा करना शुरू कर देंगे. मैं मुस्लिम समुदाय से अनुरोध करता हूं कि वे कुछ लोगों के उकसावे में न आएं. हमारे आपसी रिश्ते बचे रहेंगे और भाईचारा कायम रहेगा.
'अयोध्या, काशी और मथुरा की रही है मांग'
आज से नहीं बल्कि बहुत दिनों से रहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा यही तीन मंदिरों की मांग रही हैं. तीनों मंदिर में सर्वे जिस प्रकार से हुआ यही लगा कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई है. उन्होंने मुसलमानों से कहा कि वह अपने शरीयत में ध्यान दें और साथ ही साथ भाई चारे पर ध्यान दें. मुस्लिम भाई इसे तुरंत हिंदूओं को सौंप दें. यही हमारे देश समाज और आपसी भाई चारे के लिए हित है.
ये भी पढ़ें: Allahabad High Court: गैंगस्टर मामले में सजा के खिलाफ मुख्तार अंसारी की अपील स्वीकार, 8 अप्रैल को होगी सुनवाई