(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gyanvapi Masjid ASI Survey: ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे का चौथा दिन, लगाए जाएंगे रडार, जानें- टीम आज क्या-क्या करेगी?
Gyanvapi Masjid Case: एएसआई की टीम ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के हर एक भाग का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर रही है. रविवार को ज्ञानवापी मस्जिद की सरंचना समझने के लिए तीनों गुंबदों का सर्वे किया गया.
Gyanvapi Masjid ASI Survey Update: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे एएसआई की सदस्यीय टीम कर रही है. सर्वे के चौथे दिन आज (सोमवार) ग्राउंड पेनेटट्रेटिंग राडार (GPR) को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के चारों कोनों पर स्टॉल किया जायेगा. जीपीआर तकनीक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में बगैर छेड़छाड़ किए पुरातात्विक महत्व की पड़ताल करने में मदद करेगी. साथ ही ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की आयु की जानकारी भी मिलेगी. कल सैटेलाइट से कनेक्टेड जीएनएसएस (GNSS) तकनीक के जरिये 3D मैपिंग और स्केलिंग पूरी की गई थी.
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे का आज चौथा दिन
एएसआई की टीम ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के हर एक भाग का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कर रही है. रविवार को ज्ञानवापी मस्जिद की सरंचना समझने के लिए तीनों गुंबदों का सर्वे किया गया. सर्वे का काम सुबह आठ बजे से पांच बजे तक चला था. बता दें कि ज्ञानवापी परिसर का सर्वे करने के लिए एएसआई ने आईआईटी कानपुर की मदद मांगी थी. सर्वे का काम 3 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से आए आदेश के बाद हो रहा है. चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने एएसआई को सर्वे करने की इजाजत दी थी.
हाईकोर्ट के आदेश को मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका लगा. ज्ञानवापी परिसर में एएसआई की टीम सर्वे करने आज सुबह 10 बजे पहुंच गई थी. तीसरे दिन का सर्वे पूरा होने पर हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया था कि गुंबदों का वैज्ञानिक परीक्षण किया गया है. तहखानों की सफाई कराई गई है. फोटोग्राफी और मैपिंग की कार्रवाई भी की गई. व्यास जी के तहखाने का भी सर्वेक्षण किया गया है. बताया गया कि गुंबदों का सर्वे के दौरान गोलाकार छत मिला है. मस्जिद परिसर से 'हिंदू साक्ष्य' मिलने के दावे पर मुस्लिम पक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई है.
Watch: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का लेटेस्ट वीडियो आया सामने, 38 सैंकेड में दिखा भव्य नजारा