UP News: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण (Gyanvapi Masjid ASI Survey) की टीम सर्वे कर रही है. एएसआई की 51 सदस्यीय टीम का सर्वे रविवार को तीसरे दिन (6 अगस्त) भी जारी रहेगा. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वैज्ञानिक सर्वे के दौरान जीपीआर तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. पहले दिन परिसर में मौजूद तीनों गुंबदों के नीचे और तहखानों के सर्वे की रूपरेखा तैयार की गई. आज की कार्रवाई में तहखाना और गुंबद शामिल किया गया है. 


एएसआई सर्वे के तीसरे दिन क्या होगा?


हिंदू पक्ष की याचिकाकर्ता रेखा पाठक का कहना है कि आज 'तहखाना' को खोलकर परीक्षण किया जा सकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि तहखाने और गुंबद का सर्वे आज किया जाएगा. रेखा पाठक ने बताया कि हमलोग मस्जिद के अंदर नहीं गए हैं. हमारे वकील मौके पर हैं क्योंकि मस्जिद में महिलाओं को इजाजत नहीं है. सर्वे के दौरान नया कुछ भी नहीं सामने आया है. पैमाइश और वीडियोग्राफी हो रही है. अभी तक मिले सबूत की हमें जानकारी नहीं है और न ही हमें बताया गया है.


हिंदू पक्ष की याचिकाकर्ता ने दी जानकारी


बता दें कि 3 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से आदेश आने के बाद एएसआई सर्वे कर रही है. चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर के आदेश को मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देकर सर्वे रोकने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को झटका देते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. पहले और दूसरे दिन के सर्वे में एएसआई की टीम ने हिंदू प्रतीकों को इकट्ठा करके सुरक्षित कर लिया है. एएसआई टीम के अलावा सर्वे में16 लोगों को शामिल होने की इजाजत है. 9 लोग मुस्लिम पक्ष की तरफसे और 7 लोग हिंदू पक्ष की तरफ से तैनात हैं. हिंदू पक्ष का दावा है कि तहखाने से 4 फीट की मूर्ति मिली है. मूर्ति के अलावा 2 फीट का त्रिशूल और 5 कलश भी सामने आने की बात कही गई है. तहखाने की दीवारों पर कमल के निशान मिलने का भी हिंदू पक्ष ने दावा किया. 


Lok Sabha Election 2024: यूपी में बढ़ सकती है INDIA गठबंधन की मुश्किलें, इन 12 सीटों पर दावा ठोंकने की तैयारी में RLD