Gyanvapi ASI Survey News: वाराणसी के काशी ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का काम लगातार जारी है. इसी बीच वाराणसी के जिला अदालत के आदेशानुसार गुरुवार से सुबह 7:00 से 12 बजे 5 घंटे तक ASI सर्वे का काम किया जाएगा. इससे पहले ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम सुबह 8:00 से 12:00 और दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से 5:00 तक किया जाता रहा है. इसके पीछे प्रमुख वजह बताई जा रही है कि अगले माह ASI को जिला न्यायालय में सर्वे की रिपोर्ट भी सबमिट करनी है, जिसकी वजह से ASI को रिपोर्ट भी तैयार करने में पर्याप्त समय की आवश्यकता होगी.


अगले महीने कोर्ट में सबमिट करनी है रिपोर्ट


ज्ञानवापी परिसर में जारी ASI सर्वे के समय बदलाव को लेकर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि जिला न्यायालय के आदेशानुसार गुरुवार से ASI का साइंटिफिक सर्वे सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 बजे तक 5 घंटे के लिए किया जाएगा. इसके पीछे प्रमुख वजह है सर्वे का काम अंतिम चरण में है.


उन्होंने कहा कि निर्धारित समय अनुसार ASI को अगले माह तक जिला न्यायालय में रिपोर्ट भी सबमिट करने हैं और इसके लिए ASI को रिपोर्ट तैयार करने के लिए पर्याप्त समय की भी आवश्यकता होगी. इसलिए अब सुबह 7:00 से 12:00 तक ही सर्वे का कार्य पूरा किया जाएगा. वहीं हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी एक सड़क दुर्घटना में घायल भी है जिसको लेकर उन्होंने आज होने वाले ज्ञानवापी मामले से जुड़े मामलों में उपस्थित न होने की भी जानकारी दी.


4 अगस्त से जारी है ASI सर्वे


वाराणसी के जिला अदालत द्वारा 22 जुलाई को ASI को साइंटिफिक सर्वे करने का आदेश जारी हुआ था. इसके बाद यह सर्वे 24 जुलाई को सुबह 7:00 से 12:00 बजे तक शुरू किया गया, लेकिन प्रतिवादी द्वारा आपत्ति दाखिल करने के बाद यह मामला हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया.


3 अगस्त को आदेश जारी होने के बाद 4 अगस्त से वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में पुनः ASI सर्वे का कार्य शुरू हुआ. 15 अगस्त, 7 और 8 सितंबर इन तीन दिनों के अलावा सर्वे का कार्य इस आदेश के बाद निरंतर जारी है. अब तक ASI सर्वे  मामले में कोर्ट द्वारा सर्वे की अवधि को दो बार बढ़ाने का निर्देश दिया गया हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Delhi-Meerut RRTS: पीएम मोदी रैपिड रेल की सौगात देने कल आएंगे गाजियाबाद, कई रास्ते रहेंगे बंद, जानें- क्या है ट्रैफिक प्लान