Gyanvapi Mosque Case: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) परिसर में चल रहे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI Survey) से से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मुस्लिम पक्ष को राहत नहीं मिलने पर एएसआई का सर्वे लंबा खिंच सकता है. बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने एएसआई को बिना तोड़फोड़ किए ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वे करने का आदेश दिया है.


आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने कल सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. आज सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई कर सकती है. इलाहाबाद हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद एएसआई की 51 सदस्यीय टीम सर्वे करने पहुंची है.


लंबा खिंच सकता है ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे


सर्वे टीम की अगुवाई एएसआई के एडिशनल डायरेक्टर आलोक त्रिपाठी कर रहे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन को बताया है कि सर्वे का काम पूरा होने में दो हफ्ते का वक्त लग सकता है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आज रोक नहीं लगने पर दो हफ्ते में सर्वे पूरा हो जाएगा. इससे पहले आलोक त्रिपाठी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर 5 दिनों में सर्वे का काम पूरा होने की जानकारी दी थी. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि आज से शुरू हुआ सर्वे अगले 5 दिनों में खत्म हो जाएगा.


जुमे की नमाज के बाद सेकंड शिफ्ट में क्या होगा?


जुमे की नमाज की वजह से आज दोपहर 12:00 बजे तक सर्वे चलेगा. हालांकि सर्वे टीम ने आज 2 शिफ्टों में काम करने की भी इच्छा जताई है. सर्वे टीम ने जिला प्रशासन से जुमे की नमाज के बाद दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 2 घंटे सर्वे करने के बारे में पूछा है. प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है कि 3 से 5 बजे के बीच मस्जिद परिसर में नमाज नहीं होती है.


एएसआई को सेकंड शिफ्ट में भी सर्वे का काम करने की इजाजत है. प्रशासन की तरफ से व्यवस्था कर दी जाएगी. ऐसे में किसी तरह की अड़चन नहीं आने पर आज जुमे की नमाज बाद सेकंड शिफ्ट में भी सर्वे का काम हो सकता है. 


Azam Khan News: बढ़ सकती हैं आजम खान की मुश्किलें, इस मामले में इलाहाबाद HC ने जारी किया नोटिस, रामपुर कोर्ट से भी रिकॉर्ड तलब