Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी पर CM योगी के बयान को लेकर अखिलश यादव का तंज, गंगाजल का कर दिया जिक्र
Akhilesh Yadav News: साल 2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम हाउस को गंगा जल से धुलवाया गया था और हवन भी हुआ था. इसे लेकर अब एक बार फिर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा है.
![Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी पर CM योगी के बयान को लेकर अखिलश यादव का तंज, गंगाजल का कर दिया जिक्र Gyanvapi Masjid Case SP Chief Akhilesh Yadav Attacks On UP CM Yogi Adityanath For CM house washed with Ganga Jal Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी पर CM योगी के बयान को लेकर अखिलश यादव का तंज, गंगाजल का कर दिया जिक्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/31/89849167d640e9505f128e169787dcd81690816494806367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) पर दिए एक बयान को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हमला बोला है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री आवास की दीवारें चिल्ला-चिल्ला के कह रही हैं हमें गंगा जल से क्यों धुलवाया था? दरअसल 2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम हाउस को गंगा जल से धुलवाया गया था और हवन भी हुआ था. इसे लेकर ही अखिलेश यादव ने निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने यह पलटवार सीएम योगी के ज्ञानवापी पर दिए गए उस बयान के बाद किया है, जिसमें उन्होंने कहा था, "अगर हम उसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही. ज्ञानवापी के अंदर देव प्रतिमाएं हैं, ये प्रतिमाएं हिन्दुओं ने तो रखी नहीं है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा है. मुझे लगता है कि भगवान ने जिसे दृष्टि दी है वो इसे देखे. ज्ञानवापी में ज्योर्तिलिंग है, देव प्रतिमाएं है. सारी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह कह रही हैं? सरकार इस विवाद का हल निकालने की कोशिश कर रही है. हम इसका समाधान चाहते हैं."
इंडिया गठबंधन वाले बयान पर भी दिया था जवाब
इससे पहले सपा प्रमुख ने सीएम योगी के इंडिया गठबंधन वाले बयान पर भी हमला बोला था. उन्होंने कहा था, "जो लोग आजादी के आंदोलन में स्वतंत्रता-सेनानियों की मुखबरी कर रहे थे, वो अब थोथे प्रवचन कर रहे हैं. अपने नाम में उपाधि लगा लेने से या चोगा धारण कर लेने से मूल-स्वरूप नहीं छुपता. राजनीति को बंटवारे के हथियार के रूप में इस्तेमाल करनेवाले विभाजनकारी अब अपने दिन गिनें." एक ट्वीट में, सीएम योगी ने कहा था कि कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा.
ये भी पढ़ें- Badrinath Temple: स्वामी प्रसाद मौर्य के बदरीनाथ मंदिर वाले बयान पर शिवपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)