Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में बंद पड़े तहखानों का सर्वे होगा या नहीं? 2 नवंबर को होगी सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद में बंद पड़े दो तहखानों के सर्वेक्षण की सुनवाई के लिए अदालत ने मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं द्वारा समय पर आपत्ति प्रस्तुत न कर पाने के लिए 100 रुपये का अर्थदंड लगाया.
![Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में बंद पड़े तहखानों का सर्वे होगा या नहीं? 2 नवंबर को होगी सुनवाई Gyanvapi Masjid Case survey of closed cellars Hearing on 2 November In Varanasi district court Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में बंद पड़े तहखानों का सर्वे होगा या नहीं? 2 नवंबर को होगी सुनवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/08/0e00adc9c23eb244f1ca6d46f33e079e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gyanvapi Masjid Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) की एक जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) परिसर में बंद पड़े दो तहखानों के सर्वेक्षण के आलोक में हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई के लिए दो नवंबर शुक्रवार की तारीख तय की है. इसके साथ ही अदालत ने मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं द्वारा समय पर आपत्ति प्रस्तुत न कर पाने के लिए मुस्लिम पक्ष पर 100 रुपये का अर्थदंड लगाया.
मुस्लिम पक्ष पर लगा जुर्माना
जिला शासकीय अधिवक्ता महेंद्र पांडेय ने बताया हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ताओं ने इससे पहले अदालत में ज्ञानवापी परिसर में बंद पड़े तहखानों के सर्वेक्षण की अपील की थी. अदालत ने मुस्लिम पक्ष को इस संबंध में आपत्ति दर्ज कराने के लिए समय दिया था. उन्होंने बताया कि मुस्लिम पक्ष ने अपनी आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए अदालत से आज और समय मांगा जिस पर अदालत ने उनपर 100 रुपये का अर्थदंड लगा दिया.
पक्षकार बनने की याचिका खारिज
महेंद्र पांडेय ने बताया कि हिन्दू पक्ष की एक याचिकाकर्ता राखी सिंह के अधिवक्ता ने ज्ञानवापी परिसर में मिले लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को सुरक्षित रखने के लिए अदालत में एक प्रार्थना पत्र दायर किया है. अदालत ने इन दोनों मामलों पर सुनवाई के लिए दो नवंबर की तारीख तय की है. अदालत ने शुक्रवार को मामले में पक्षकार बनने के लिए चार लोगों की अर्जी भी खारिज कर दी.
पहले भी हुई याचिका खारिज
इससे पहले सोमवार को अदालत ने सात लोगों की इसी तरह की अर्जी खारिज कर दी थी.महेंद्र पांडेय ने कहा कि जिन लोगों ने मामले में पक्षकार बनने के लिए आवेदन दायर किया था, उनमें काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत कुलपति तिवारी, हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, बुनकर मुख्तार अहमद अंसारी और ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा शामिल थे.
कार्बन डेटिंग की बी याचिका खारिज
ज्ञानवापी मस्जिद से मिले कथित शिवलिंग की ‘कार्बन डेटिंग’ कराए जाने के अनुरोध वाली याचिका को वाराणसी की जिला अदालत ने शुक्रवार को खारिज कर दिया था. गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के बराबर में स्थित है और वाराणसी की अदालत में चल रहे इस मुकदमे से उन दावों को फिर से बल मिलने लगा है कि मुगल बादशाह औरंगजेब के कहने पर मंदिर के एक हिस्से को गिरा कर उसकी जगह मस्जिद बनायी गयी थी.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)