(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gyanvapi Masjid Case: सर्वे पर आज आ सकता है फैसला, जज ने जरूरत पड़ने पर खुद शामिल होने की बात कही
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) को लेकर सर्वे पर सस्पेंस से बुधवार को पर्दा उठ सकता है. एक बार फिर वाराणसी (Varanasi) की जिला अदालत में सर्वे को लेकर सुनवाई होगी.
UP News: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) को लेकर सर्वे पर सस्पेंस से बुधवार को पर्दा उठ सकता है. बुधवार को एक बार फिर वाराणसी (Varanasi) की जिला अदालत में सर्वे को लेकर सुनवाई होगी. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि अदालत आज कोई ना कोई आदेश जारी कर सकती है. वाराणसी की अदालत इस मामले में आज दोपहर दो बजे सुनवाई करेगी.
क्या बोले जज?
ये उम्मीद इसलिए भी जगी है क्योंकि मंगलवार को सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि जरूरत पड़ी तो कोर्ट खुद मौके पर जाएगा और कमीशन की कार्रवाई करवाएगा. अदालत में सुनवाई के दौरान जज की इस टिप्पणी पर दोनों पक्षों ने खुशी जताई. दोनों पक्षों का कहना है कि जज की मौजूदगी में सर्वे होगा तो इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी.
कमिश्नर बदलने पर हुई बहस
इससे पहले कोर्ट कमिश्नर को बदलने के सवाल पर अदालत में दोनों पक्षों में खूब बहस हुई. हिंदू पक्ष ने दलील दी कि सर्वे का काम शुरू हो चुका है. जबकि मुस्लिम पक्ष की दलील है कि दोबारा सर्वे का काम कराया जाए. वहीं हिंदू पक्ष का कहना है कि मौजूदा कोर्ट कमिश्नर से ही सर्वे पूरा कराया जाए. जबकि मुस्लिम पक्ष ने कहा कि कोर्ट कमिश्नर पर सवाल उठे हैं, उन्हें बदला जाए. फिलहाल सबकी नजर वाराणसी जिला कोर्ट के फैसले पर टिकी है. अब देखना है कि जज सर्वे की नई तारीख क्या देते हैं.
बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर घमासान मचा है. हिंदू और मुस्लिम पक्ष आमने-सामने हैं. मस्जिद में सर्वे के लिए दो दिन टीम पहुंची, लेकिन सर्वे नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें-