Varanasi News: यूपी के वाराणसी में ज्ञानवापी में शिवलिंग की पूजा को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तरफ से दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई. मामले में शिवलिंग की पूजा पाठ करने देने की अनुमति मांगी गई थी. वाराणसी के जिला जज की अदालत में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तरफ से याचिका दायर की गई थी. याचिका में ज्ञानवापी शिवलिंग पर पूजा पाठ के अधिकार की मांग की गई थी. जिस पर मंगलवार को कोर्ट ने सुनवाई की और फैसला सुरक्षित रख लिया गया.  


जिसमें ज्ञानवापी परिसर में साक्ष्यों के आधार पर हिंदू पक्ष द्वारा किए गए दावे के अनुसार शिवलिंग ज्योतिर्लिंग के पूजा पाठ के अधिकार की याचिका पर सुनवाई जिला जज की कोर्ट में हुई. कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है.


4 जून को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से दायर की गई थी याचिका


स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तरफ से 4 जून 2022 को दायर याचिका में मांग करते हुए कहा गया है कि जब भगवान  प्राकट्य हुए हैं तो उनके राग भोग पूजा पाठ का अधिकार मिलना चाहिए, आज सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. 


बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के वजूखाने में शिवलिंग (Shivling) मिलने के बाद संतों में वहां जाने की होड़ मची है. कानून व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने वहां किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी है. 


स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शिवलिंग की पूजा करने की अनुमति मांगी है. इसके लिए उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसपर आज सुनवाई हुई.


इसे भी पढ़ें:


Sultanpur News: सुल्तानपुर में कुत्ते ने मालिक की जान बचाने के लिए खाई गोली, पशु चिकित्सकों की लापरवाही के बाद तोड़ा दम


UP Weather Forecast: यूपी में अभी और सताएगी भीषण गर्मी, हीट वेव से भी नहीं मिलेगी राहत, जानिए मौसम पर क्या है ताजा अपडेट