Gyanvapi Masjid में 'शिवलिंग' मिलने के दावे पर UP सरकार के मंत्रियों ने दी प्रतिक्रिया, जानें- किसने क्या कहा?
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में सर्वे के दौरान 'शिवलिंग' मिलने के दावे पर UP डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के अलावा इन बड़े मंत्रियों ने भी प्रतिक्रिया दी है.
![Gyanvapi Masjid में 'शिवलिंग' मिलने के दावे पर UP सरकार के मंत्रियों ने दी प्रतिक्रिया, जानें- किसने क्या कहा? Gyanvapi Masjid Survey Apart from the Deputy CM these ministers of the UP government also reacted on the claim of getting Shivling Gyanvapi Masjid में 'शिवलिंग' मिलने के दावे पर UP सरकार के मंत्रियों ने दी प्रतिक्रिया, जानें- किसने क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/acd27d6af8c0833b17159cc55cf91130_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में जारी सर्वे का काम 16 मई को खत्म हो गया. अब 17 मई यानी मंगलवार को कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट पेश की जा सकती है. वहीं सर्वे का काम खत्म होने के बाद हर पक्ष कई तरह के बड़े ने दावे कर रहा हैं. जिसमें हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि नन्दी के मुख के सामने मस्जिद के वजू खाने से शिवलिंग मिला है. इस खबर के सामने आते ही बीजेपी के बड़े नेताओं और यूपी सरकार के मंत्रियों ने प्रतिक्रिया दी है.
डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया
शिवलिंग मिलने की खबर सामने आते ही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है." उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, "सत्य" को आप कितना भी छुपा लीजिये लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि "सत्य ही शिव" है. बाबा की जय, हर हर महादेव."
आजमगढ़ उपचुनाव पर सपा नेता अबू आजमी बोले- मेरी कोई हैसियत नहीं, 'मालिक' अखिलेश यादव...
इन मंत्रियों ने भी दी प्रतिक्रिया
इसके बाद यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "जिसका ना आदि है, ना अंत है, भगवान शिव की महिमा अनंत है." प्रदेश सरकार के एक और मंत्री सुरेश खन्ना ने भी खबर सामने आते ही अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट किया, "हर हर महादेव."
वहीं पूर्व राज्यपाल और वर्तमान योगी सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य ने ट्वीट किया, "सत्य ज्यादा देर तक नहीं छिपाया जा सकता. गौतम बुद्ध जी ने कहा था." उन्होंने आगे हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए आगे लिखा 'हर हर महादेव'. इसके अलावा प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट किया, ""सत्य" को आप कितना भी छुपा लीजिये लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि "सत्य ही शिव" है. बाबा की जय, हर हर महादेव."
कोर्ट ने दिया सील करने का आदेश
वहीं 'शिवलिंग' मिलने के मामले को लेकर हिंदू पक्ष कोर्ट गया है. हिंदू पक्ष के दावे पर कोर्ट ने आदेश दिया कि जिस जगह पर शिवलिंग मिला है, उस जगह को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाए. साथ ही उस जगह पर किसी के भी आने जाने पर रोक लगा दी जाये.
वहीं हिंदू पक्ष इस बात की तैयारी में है कि वज्जू खाने को तब तक संरक्षित रखा जाए, जब तक कि अदालत में रिपोर्ट न जमा हो जाए. मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा कि बाबा नहीं मिले, इन लोगों के कहने से फैसला नहीं होगा, ऐसा कुछ भी नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें-
Raj Thackeray के अयोध्या दौरे का तेज हुआ विरोध, अब BJP सांसद बृजभूषण सिंह को मिला इस पार्टी का साथ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)