Gyanvapi Case Hearing: वाराणसी का ज्ञानवापी परिसर लगातार सुर्खियों में है. ज्ञानवापी परिसर से जुड़े प्रमुख मामलों की सुनवाई वाराणसी जिला अदालत से लेकर हाईकोर्ट में जारी है. वहीं आज 15 फरवरी के दिन वाराणसी ज्ञानवापी परिसर स्थित अन्य तहखानो और क्षेत्र में पुनः ASI सर्वे की मांग और व्यास जी के तहखाना में हो रहे पूजा पाठ पर रोक लगाने की मांग को लेकर भी हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. वाराणसी जिला न्यायालय में होने वाली सुनवाई तकरीबन 2:00 बजे के बाद शुरू होगी. इसको लेकर वाराणसी के साथ-साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट तक हलचल तेज है.


ज्ञानवापी के अन्य तहखानों में भी ASI सर्वे की मांग
अधिवक्ता सौरभ तिवारी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार - राखी सिंह की तरफ से वाराणसी जिला कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था जिसमें काशी के ज्ञानवापी परिसर स्थित शेष बचे तहखाना और बचे क्षेत्रों की पुनः ASI सर्वे की मांग की गई थी. इस मामले को लेकर आज 15 फरवरी को वाराणसी जिला अदालत द्वारा सुनवाई किया जाएगा. हालांकि इस मामले में मुस्लिम पक्षी तरफ से कड़ी आपत्ति जताई गई है. जिसके बाद वाराणसी जिला अदालत ने आज की तारीख सुनिश्चित की थी.


UP Politics: BJP के फैसले से बुरे फंसे अखिलेश यादव, सहयोगियों ने छोड़ा साथ, बिगड़ा समीकरण


हाई कोर्ट पर होगी देश की नजर
वाराणसी जिला अदालत के आदेश के बाद 31 जनवरी की रात से ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाना में नियमित पूजा पाठ शुरू हो गया. इसके बाद मुस्लिम पक्ष की तरफ से इस आदेश पर कड़ी आपत्ति जताई गई और सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया गया. हाई कोर्ट द्वारा इस मामले में बीते तारीख पर लंबी बहस चली. मुस्लिम पक्ष ने साफ तौर पर ज्ञानवापी परिसर स्थित तहखाना में पूजा पाठ पर रोक लगाने की अपील की हैं. इस मामले में हाई कोर्ट ने आज की तारीख तय की थी. ऐसे में आज वाराणसी के साथ-साथ पूरे देश की नजर भी हाईकोर्ट में ज्ञानवापी परिसर स्थित तहखाना मामले में होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई है.