Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में रविवार को भी लगातार दूसरे दिन सर्वे का काम खत्म हो गया. कोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनुसार दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा के बीच सर्वे का काम किया गया. रविवार को भी सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्वे किया गया. 


तीन हिस्सों में हुआ सर्वे
रविवार को तीन हिस्सों में सर्वे हुआ. पहली मस्जिद की वो जगह जहां नामाज अदा की जाती है. दूसरा जो गुंबद है, जहां तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है वहां भी सर्वे हुआ. इसके अलावा बाहर एक एरिया में पश्चिमी हिस्से के ओर सर्वे हुआ. कुछ लोग ये चर्चा कर रहे हैं कि सर्वे सोमवार को भी जारी रहेगा. हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि सोमवार को पश्चिमी हिस्से में दिवार के पीछे जो खंडहर नुमा जगह है, वहां नीचे में मलवा पड़ा है. तो मांग हुई है कि उस मलवे को हटाकर के वहां भी सर्वे किया जाए. लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कोर्ट कमिश्नर ने ये बात मानी है या नहीं मानी है. 


Char Dham Yatra 2022: यात्रियों की लगातार बढ़ रही है संख्या, अब स्वास्थ्य मंत्री ने श्रद्धालुओं से की ये अपील


हिंदू पक्ष ने रखी ये मांग
जिस मलवे को हटा कर सर्वे की मांग हो रही वो बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जो दावा होता है कि जो श्रृंगार गौरी का मंदिर था, वो इसी जगह पर था. वहीं पर मंदिर का गर्भगृह था, वहीं पर मुर्तियां थी. उसी जगह पर पूजा-अर्चना होती थी. इसी वजह से जो हिंदू पक्ष है, उसने आज कोर्ट कमिश्नर के यहां जो कहा है कि कल के बाद 17 मई को कोर्ट में रिपोर्ट देनी है. तो बेहतर ये होगा कि खंडहर का मलावा हटाया जाए. मलवे के नीचे जो है, वहां भी सर्वे हो. ये भी दावा किया गया कि वहां एक व्यास का कमरा है, उस कमरे को खुलवाया जाए. लेकिन कमरा है या नहीं है, इस बारे में किसी को पुख्ता तौर पर कोई जानकारी नहीं है क्योंकि उसके उपर बहुत ऊचाई का मलवा है.


ये भी पढ़ें-


Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सपा सांसद एसटी हसन का बड़ा बयान, कर दिया ये दावा