UP News: ज्ञानव्यापी विवाद में उन्नाव के सासंद साक्षी महाराज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ज्ञान व्यापी जैसा शब्द कुरान में कहीं स्थान नहीं पाता है. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी का अर्थ है ज्ञान का सरोवर ज्ञान का कुआं, इसके अर्थ से ही यह स्पष्ट होता है कि वह स्थान ज्ञान के प्रदाता भगवान शिव का है.  ज्ञानवापी में विवाद का कोई मतलब नहीं. 


 मथुरा मामले में भी सांसद साक्षी महाराज ने बयान दिया.  उन्होंने कहा, 'मथुरा में ईदगाह आक्रांताओं ने भगवान कृष्ण के मंदिर को तोड़कर बनाया था. मथुरा का मामला कोर्ट में है कोर्ट जो भी निर्णय लेगा हमसे स्वीकार करेंगे.'  सांसद साक्षी महाराज ने ओवैसी के बयान पर पलटवार किया. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि अयोध्या में भगवान राम के नाम पर एक ईंट नहीं रखी जा सकती है वहां पर विश्व का सबसे  गगनचुंबी मंदिर बन रहा है.


मदरसों में राष्ट्रगान पर साक्षी महाराज ने कही ये बड़ी बात


साक्षी महाराज ने कहा कि ओवैसी केवल मुस्लिमों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.  अच्छी बात है कि मदरसे  भी राष्ट्रवाद की राह पर चलें. मदरसों में राष्ट्रगान पर भी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि देश में रहने वाले हर व्यक्त  के लिए पहले राष्ट्र है  उसके बाद धर्म, मजहब, वेद, भागवत, कुरान, बाइबल आता है. जिसके लिए राष्ट्रपहले नहीं उसको इस देश में रहने का अधिकार नहीं. बता दें कि सांसद साक्षी महाराज उन्नाव में अपने कार्यालय पर प्रेस को सम्बोधित कर रहे थे.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: 2024 से पहले मुस्लिमों वोटरों को लुभाने में जुटी मायावती, आजम खान के समर्थन में ट्वीट कर रहे इशारा


UP DGP News: डीजीपी की रेस में है इन अधिकारियों का नाम, सीएम योगी को है ऐसे अफसर की है तलाश